Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, कौन देगा किसको कितनी टक्कर ?

MP Election 2023: मध्य प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां हुई तेज, कौन देगा किसको कितनी टक्कर ?

19 Sep 2024

MP Election 2023: New Delhi : मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव का ऐलान होने से सारी पार्टिया चुनावी तैयारी में जुटी हुई है. यहां भाजपा और कांग्रेस दोनों पार्टिया अपने उम्मीदवारों पर फोकस कर रही है. भाजपा पहले ही अपने उम्मीदवार घोषित कर चुकी है. वही कांग्रेस ने पहली सूची जारी की है इसमें पूर्व सीएम कमलनाथ को छिंदवाड़ा से टिकट दिया गया है वही शिवराज सिंह के सामने भी कांग्रेस ने उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

बता दे कि मध्य प्रदेश की 230 विधानसभा सीटों पर 17 नवंबर को चुनाव होना है इस चुनाव में भाजपा ने केंद्रीय मंत्री सांसद और सीएम पद के दावेदारो को टिकट दिया है वहीं अब कांग्रेस ने भी अपनी पहली सूची जारी कर दी है कांग्रेस ने छिंदवाड़ा से पूर्व CM कमलनाथ को चुनाव मैदान उतारा है.

छिंदवाड़ा पूर्व CM कमलनाथ का गढ़ माना जाता है बीते 2018 के चुनाव में कमलनाथ को यहां से जीत मिली थी जिसके बाद कांग्रेस ने उन्हें सीएम घोषित किया था. कांग्रेस ने अपने कुल 144 उमीदवारों में जनरल 47, अल्पसंख्यक 6, ओबीसी 39, एससी 22, एसटी 30 शामिल हैं.  इनमें 19 उम्मीदवार महिलाएं हैं.

भाजपा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को बुधनी विधानसभा से टिकट दिया है. CM शिवराज इस सीट से चार बार से लगातार जीत कर CM बने हैं. CM शिवराज के सामने कांग्रेस ने विक्रम मास्ताल को टिकट दिया हैं विक्रम मास्ताल ने रामायण-2 में हनुमान के किरदार निभाया था.

वीआईपी सीटों पर भाजपा ने दिग्गजों को दिया टिकट

भाजपा ने दिमनी विधानसभा से केंद्रीय मंत्री नरेंद्र तोमर को टिकट दिया हैं. इसके अलावा भाजपा ने केंद्रीय मंत्री केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल को नरसिंहपुर विधानसभा से टिकट दिया है. माना जाता है कि इस सीट पर पटेल परिवार का दबदबा रहता हैं. निवास विधानसभा सीट से केंद्रीय राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते मैदान में हैं. BJP ने दिग्गज नेता कैलाश विजयवर्गीय को इंदौर-1 से टिकट दिया है. 

कांग्रेस ने इन दिग्गज नेताओं के रिश्तेदारों को दिया टिकट

कांग्रेस ने पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन सिंह के पुत्र अजय सिंह को चुरहट से कांग्रेस ने टिकट दिया है. वही नेता प्रतिपक्ष रहे कांग्रेस विधायक सत्यदेव कटारे के पुत्र हेमंत कटारे को अटेर से टिकट मिला है. वहीं केंद्रीय मंत्री और पूर्व कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कांतिलाल भूरिया के पुत्र विक्रांत भूरिया को झाबुआ से टिकट दिया गया है. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X