- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
MLA Horse Trading Case: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के घर आज दिल्ली क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची है. जिसमें एक नोटिस लेकर क्राइम बांच की टीम सीएम केजरीवाल के आवास पर पहुंची है. शुक्रवार की रात भी जारी एक नोटिस लेकर क्राइम ब्रांच की टीम पहुंची थी. वहीं इस नोटिस को किसी ने रिसीव नहीं किया. इसको देखते हुए आज यानी शनिवार सुबह एक बार फिर क्राइम बांच की टीम उनके आवास पर पहुंची. इतना ही नहीं सीएम केजरीवाल साथ-साथ मंत्री आतिशी मर्लेना के आवास पर भी क्राइम ब्रांच की टीम ने नोटिस उनके घर धाबा दिया है. लेकिन वहां भी किसी ने नोटिस रिसीव नहीं किया.
*मोदी की Crime Branch की खुल गयी पोल*
— AAP (@AamAadmiParty) February 3, 2024
एक सवाल का जवाब भी नहीं दे पाई भाजपाई पुलिस
तमाशा करने के मकसद से मोदी ने केजरीवाल जी के घर भेजी पुलिस
किस कानून में लिखा है नोटिस सिर्फ मुख्यमंत्री को personally दिया जा सकता है?
*साफ है BJP को सिर्फ तमाशा करना है* pic.twitter.com/ikbC7K0SfC
जानें क्या है मामला
मालूम हो कि सीएम अरविंद केजरीवाल ने 27 जनवरी को आरोप लगाते हुए कहा था कि बीजेपी उनकी पार्टी के 7 विधायकों 25 करोड़ रुपए की पेशकश दे रही है जिससे ये विधायक आप पार्टी छोडकर बीजेपी में शामिल हो जाएं. सिर्फ इतना ही उन्होंने यह भी आरोप लगाया था कि केजरीवाल सरकार को गिराने की धमकी भी दी गई है. वहीं इस मामले को लेकर पुलिस नोटिस देकर सीएम केजरीवाल से पूछताछ करना चाहती है.
जांच से भाग रहे हैं केजरीवाल- सचदेवा
हालांकि इस मामले में भाजपा ने दिल्ली पुलिस कमिश्नर को शिकायत भी दर्ज कराई है. जिसमें कहा गया कि सीएम केजरीवाल के एमएलए खरीद फरोख्त के आरोपों की जांच की जानी चाहिए. वहीं इसके बाद जब सीएम ने शुक्रवार को नोटिस रिसीव ही नहीं किया तो दिल्ली भाजपा प्रमुख वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार करते हुए कहा था कि सीएम केजरीवाल झूठे आरोप जरिए सनसनी पैदा करने की लगातार कोशिश में हैं. ऐसे वक्त में जब दिल्ली पुलिस की टीम जांच के लिए उनके आवास पर पहुंची तो वे जांच से भाग रहे हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.