- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Mizoram Election 2023: मिजोरम विधानसभा चुनाव में वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. शुरुआत के रुझानों में जोरम पीपुल्स मूवमेंट लीड ले चुकी है. यहां कड़ा मुकाबला मिजो नेशनल फ्रंट, जोरम पीपुल्स मूवमेंट, कांग्रेस और भाजपा के बीच है. फिलहाल जोरम पीपुल्स मूवमेंट बहुमत के आंकड़े को पार करते नजर आ रही है. बता दें कि मिजोरम की 40 विधानसभा है. वहीं इस बीच सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. 40 सदस्यीय मिजोरम विधानसभा के चुनाव में तीन-तरफा मुकाबला होने की अंदाजा लगाया जा रहा है.
2018 चुनाव के नतीजे
हालांकि 2018 में हुऐ विधानसभा चुनाव में, एमएनएफ ने 26 सीटें जीती थीं, वही कांग्रेस को सत्ता से बाहर कर दिया था. और जेडपीएम 8 सीटों पर विजय हासिल की थी. वही कांग्रेस कुल 5 सीटों के साथ तीसरे स्थान पर खिसक गई, जबकि लेकिन 2013 में 34 सीटें प्राप्त की थी. इसके बाद हुए उपचुनावों में एमएनएफ ने दो और सीटें जीती थीं.
निर्वाचन आयोग ने किया साफ
दरअसल मिजोरम के चुनाव मतदान की मतगणना रविवार को, राजस्थान, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और तेलंगाना के साथ ही होनी थी. लेकिन राजनीतिक दलों और छात्र संगठनों की अपील के बाद इसे स्थगित कर दिया गया. मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए मतदान सात नवंबर किया गया था. जिसमें राज्य के 8.57 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से अधिक जनता ने मतदान किया था. जिसके आंकड़े आज आते दिखाई दे रहे है.
वही निर्वाचन आयोग के मुताबिक मिज़ो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) के तावंलुइया को 6,079 वोट मिले है, जबकि ज़ोरम पीपुल्स मूवमेंट (जेडपीएम) के उम्मीदवार डब्ल्यू चुआनावमा को 6,988 वोट मिले. चुनाव आयोग ने बताया कि कांग्रेस उम्मीदवार सी लालहरियातुइया को 1,674 वोट हासिल किए है. जबकि निर्दलीय उम्मीदवार लालहमुंसियामी को कुल 67 वोट मिले.
80 प्रतिशत से अधिक मतदान
मिजोरम विधानसभा में 8.52 लाख मतदाताओं में से 80 प्रतिशत से ज्यादा मतदाता ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. यहा 174 उम्मीदवारों में से 18 महिला है.
कांग्रेस और बीजेपी की क्या है स्थिति
मिजोरम विधानसभा में बीजेपी 23 सीटों पर चुनाव लड़ी है. वही पहले की बात की जाए तो BJP 39 सीटों पर चुनाव लड़ती देखी गई थी. वही इस बार आम आदमी पार्टी के भी चार उम्मीदवार मैदान में उतारे गए है. लेकिन यहां उनका भी रंग कुछ खास जमा नही, हालांकि यह पहली बार है जब आम आदमी पार्टी इस राज्य में चुनाव लड रही है. दूसरी और 27 निर्दलीय उम्मीदवार चुनाव मैदान में है. अगर कांग्रेस की बात की जाए तो वह भी यहां कुछ खास स्थान नहीं बना पाई है.