- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
'मिस वर्ल्ड 2024' प्रतियोगिता की चर्चा इस समय हर जगह हो रही है. प्रतियोगिता में कई देशों की मॉडल्स अपना हुनर दिखाकर अपने देश का प्रतिनिधित्व करती नजर आएंगी. 'मिस वर्ल्ड 2024' प्रतियोगिता 8 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित की जाएगी. प्रतियोगिता का आयोजन अलग-अलग जगहों पर किया गया है. महत्वपूर्ण बात यह है कि नई दिल्ली में भारत मंडपम मिस वर्ल्ड 2024 प्रतियोगिता के कुछ शो की भी मेजबानी करेगा. 'मिस वर्ल्ड 2024' प्रतियोगिता की उत्सुकता युवा प्रतियोगियों में देखी जा रही है.
पूर्व मिस वर्ल्ड और एक्ट्रेस मानुषी छिल्लर ने भी 'मिस वर्ल्ड 2024' प्रतियोगिता को लेकर अपना उत्साह जाहिर किया है. चूंकि 'मिस वर्ल्ड 2024' भी भारत में आयोजित किया जा रहा है, इसलिए यह अन्य देशों के आगंतुकों के लिए भारत को जानने और उसके आतिथ्य का अनुभव करने का एक शानदार अवसर है. मानुषी ने भी इस पर एक बड़ा बयान दिया है.
मानुषी छिल्लर ने कहा, 'मैं प्रतियोगिता के लिए उत्साहित हूं. कई युवतियां भारत आएंगी और इस पर टिप्पणी करेंगी. भारत में आतिथ्य सत्कार के अनुभवों को उन्हीं के शब्दों में बताया गया है. जैसे मैंने छह साल पहले ऐसी ही एक प्रतियोगिता में हिस्सा लिया था...अब भारत भी वैसा ही अनुभव करने जा रहा है.' दूसरे देशों के पर्यटक अपने अनुभव सोशल मीडिया पर साझा करेंगे.' मानुषी ने आगे कहा, 'प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतियोगियों और अन्य मेहमानों की तगड़ी फैन फॉलोइंग है. उनका परिवार और पूरी टीम भी भारत आएगी. यह एक साथ कई देशों के लिए बहुत महत्वपूर्ण होने वाला है.' इस समय हर तरफ सिर्फ और सिर्फ 'मिस वर्ल्ड 2024' और मानुषी द्वारा जताई गई खुशी की ही चर्चा हो रही है.
कब और कहां देखी जा सकती है 'मिस वर्ल्ड 2024'?
'मिस वर्ल्ड 2024' उद्घाटन समारोह का 20 फरवरी की शाम को Missworld.com पर सीधा प्रसारण किया जाएगा. इसके बाद 71वें मिस वर्ल्ड ग्लोबल फिनाले का प्रसारण 9 मार्च को मुंबई के जियो वर्ल्ड कन्वेंशन सेंटर में किया जाएगा. प्रतियोगिता में विभिन्न देशों के 120 मॉडल भाग लेंगे. 'मिस वर्ल्ड 2024' प्रतियोगिता की उत्सुकता अब चरम पर पहुंच गई है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.