- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Rajasthan BJP CM: राजस्थान विधानसभा चुनाव को लेकर सभी को लग रहा था के फिर से एक बार वहां कांग्रेस की सरकार बनेगी लेकिन चुनाव के नतीजों तो चौंकाने वाले निकले. जिसमें BJP ने शानदार जीत दर्ज की. हालांकि की बीजेपी पार्टी में एक तरफ जश्न का माहौल है तो दूसरी तरफ जनता के बीच एक सवाल यह भी है कि आखिर बीजेपी राजस्थान में सीएम पद की चाबी किसे देगी. आखिर कौन होगा राजस्थान का मुख्यमंत्री? इस बात को लेकर हलचल तेज हो गई है.
दरअसल बीजेपी के लिए सीएम चुनना इसलिए भी मुश्किल हो रहा है क्योंकि इस बार मैदान में चार बड़े चेहरे है. जिसमें वसुंधरा राजे और किरोड़ी लाल मीणा, बाबा बालकनाथ, दीया कुमारी का नाम हैं. वहीं वसुंधरा राजे और दीया कुमारी का नाम इस लिस्ट में सबसे पहले बताया जा रहा है. दूसरी और जनता बाबा बालकनाथ और किरोड़ लाला का सीएम पद के लिए सोशल मीडिया पर जोरदार समर्थन देखने को मिल रहा है. अब ऐसे में देखना यह है कि BJP राजस्थान की गद्दी किसे सौपेगी.
वसुंधरा राजे की दावेदारी कितनी मज़बूत ?
अब इस घमासान के बीची वसुंधरा राजे का नाम सबसे उपर रखा गया है. क्योंकि वसुंधरा राजे बीजेपी की सबसे कद्दावर नेता हैं. वही उनकी राजनीतिक सियासत में भी जबरदस्त पकड़ हैं. अब देखना यह है कि ऐसे में वसु्ंधरा राजे को पार्टी फिर से मौका देगी या नही? लेकिन पार्टी की इस पर अभी कोई प्रतिक्रिया नहीं दिख रही हैं. जिस तरह से वसुंधरा के तमाम नेताओं ने जीत हासिल की हैं. ऐसे में उससे इग्नोर करना भी मुश्किल होगा.
बाबा बालकनाथ में सीएम योगी छवि!
वहीं इस लिस्ट में बाबा बालकनाथ का नाम भी शामिल है. इस बीच ये काफी चर्चा में है. इनकों लेकर कहा जाता है. कि बाबा बालकनाथ नाथ संप्रदाय के आठवे मुख्य महंत रहे है. देखा गया है कि बाबा बालकनाथ हमेशा हिदुत्व को ज्यादा बढ़ावा देने की बात करते आए हैं. पार्टी ने उन्हें दिल्ली भी बुलाया था. जिसके चलते बाबा बालकनाथ की सीएम बनने की उम्मीद की जा रही है.
किरोड़ी लाल मीणा की दावेदारी
इन चार नामों में एक नाम सांसद किरोड़ी लाल मीणा का भी है. इस रेस में किरोडी लाल भी पिछे नही है क्योंकि राजस्थान में हुऐ चुनाव में किरोडी लाल ने चुनाव प्रचार के दौरान अहम किरदार अदा किया है. उन्होंने गहलोत सरकार के खिलाफ जमकर मुद्दे उठाए और जमकर प्रदर्शन भी किए. इसलिए वह भी बीजेपी की नजरों में हैं. बीजेपी की इस जीत के बाद उनके भी सीएम बनने का कयास लगाया जा रहा है. जिसकी चर्चा सुर्खियों में बनी है.
दीया कुमारी का जवाब
दीया कुमारी भी मुख्यमंत्री पद की दावेदारी में शामिल हैं. मीडिया कर्मियों से बात करते हुऐ उन्होंने बताया कि राज्य में सीएम का चेहरा कौन होगा, इसका फैसला पार्टी ने अभी नही किया हैं. उन्होंने बताया कि पार्टी तरफ जो भी भूमिका उन्हें दी जाएगी. उन्हे कुबूल होगी वह उसका पालन करेंगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.