- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Manipur Violence: मणिपुर के मोरेह में सुरक्षाबलों और कुकी उग्रवादियों के बीच बुधवार की सुबह मुठभेड़ हो गई. इस मुठभेड़ में सीडीओ की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक उग्रवादियों ने सुरक्षाबलों की चौकी पर बम फेंके और साथ ही गोलीबारी भी की. सुरक्षाबलों ने कार्यवाही करते हुए दो संदिग्धों को अपनी गिरफ्त में लिया है. जिसके बाद कुकी उग्रवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी कर दी. वहीं इससे पहले सरकार ने तेंगनोउपल में शांति भंग करने और सामाजिक सद्भाव बिगड़ने के खतरे को देखते हुए 16 जनवरी को देर रात 12 बजे से पूरा कर्फ्यू तैनात कर दिया था.
तेंगनोउपल जिला के कलेक्टर ने दी जानकारी
तेंगनोउपल जिला के कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि कर्फ्यू के दौरान आवश्यक सेवाओं से जुड़ी सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं की जाएगी. वहीं इंफाल पश्चिम के कौन्नुक गांव में कुकी उग्रवादियों ने मंगलवार देर रात करीब 2 घंटे तक तक गोलीबारी की.
कुकी संगठनों महिलाओं ने थाने के बाहर किया विरोध प्रदर्शन
सूत्रों की मानें तो जब सुरक्षाकर्मियों ने दो संदिग्धों को पकड़ा तो कई कुकी संगठनों से जुड़ी महिलाओं ने थाने के बाहर इसका जमकर विरोध किया. वहीं जब पूलिस से इन दोनों संदिग्धों को पकडा तो उनके पास से कई गोला-बारूद और हथियारों को बरामद किए हैं. बता दें कि पुलिस ने एसडीपीओ सी आनंद की हत्या के मामले में इन दो संदिग्धों को गिरफ्तार किया था. सामने आया है कि इन दोनों ने मिलकर सुरक्षाकर्मियों के वाहनों पर गोलीबारी की थी. जिसके चलते पुलिस ने उनका पीछा कर उन्हें पकड़ लिया. हालांकि प्रशासन ने दोनों लोगों को मोरेह मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया. जहा उन्हें 9 दिन की रिमांड पर भेजा दिया गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.