- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Mahua Moitra: Siya Ram Yadav: संसद में सवाल पूछने के लिए पैसे लेने के आरोप में फंसी तृणमूल सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी पर आरोप लगाया है. TMC सांसद महुआ मोइत्रा कहा कि गुरुवार (2 नवंबर) को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने उनसे पूछताछ के दौरान बेहद निजी सवाल पूछकर उनका अपमान किया गया. उन्होंने इस पूछताछ की तुलना महाभारत में द्रौपदी के चीर हरण से कर दी है. उन्होंने कहा है कि निजी सवालों के बावजूद एथिक्स कमेटी में शामिल भाजपा की महिला सांसदों ने एक शब्द नहीं कहा.
भाजपा महिला सांसदों पर साधा निशाना
बता दें कि 2 नवंबर को एथिक्स कमेटी के सामने सांसद महुआ मोइत्रा से पूछताछ हुई. वहीं महुआ मोइत्रा ने पूछताछ से बाहर निकलने के बाद कहा कि एथिक्स कमेटी ने अपने सवालों के जरिए मेरा वस्त्र हरण किया. मैं धन्यवाद देना चाहती हूं भाजपा की उन महिला सांसदों का जो वहां मौजूद
थीं और सब कुछ सुनने के बाद भी उनसे एक शब्द नहीं बोला गया . दरअसल तृणमूल सांसद ने कमेटी में शामिल BJP सांसद सुनीता दुग्गल और अपराजिता सारंगी पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मैं इन दोनों महिला सांसदों की आभारी हूं. उन्होंने मुझ पर हो रहे व्यक्तिगत हमले का समर्थन खामोश रहकर किया. उन्होंने आगे कहा कि एथिक्स कमेटी के अध्यक्ष विनोद सोनकर की ओर से जब कथित तौर पर निजी सवाल पूछे जा रहे थे. उस समय वहां मौजूद महिला सांसदों ने विरोध में एक शब्द भी नहीं निकला.
एथिक्स कमेटी के सदस्यों ने महुआ पर लगाया गलत बर्ताव का आरोप
बता दें कि एथिक्स कमेटी के सामने महुआ मोइत्रा से पूछताछ समाप्त होने के तुरंत बाद भुवनेश्वर से भाजपा महिला सांसद अपराजिता सारंगी ने कहा कि जब हीरानंदानी के हलफनामे के बारे में सवाल पूछे गए, तब महुआ मोइत्रा उग्र हो गईं. उन्होंने आगे कहा कि महुआ बहुत आक्रामक, असभ्य, डिफेंसिव और अहंकारी बर्ताव कर रही थीं. साथ ही मोइत्रा ने वहां असंसदीय भाषा का इस्तेमाल किया..