- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Cabinet Expansion: मध्य प्रदेश में बीजेपी की शानदार जीत के बाद मोहन यादव सीएम के पद पर तैनात हो चुके हैं उनके साथ दो डिप्टी सीएम ने भी शपथ ली थी. वहीं आज (25 दिसंबर) मोहन सरकार का कैबिनेट विस्तार होने जा रहा है. जिसमें 21 मंत्रियों को शपथ दिलाई जाएगी. शपथ ग्रहण में करीब 5 सांसदों की शामिल होने की उम्मीद की जा रही है. सूत्रों की मानें तो इस शपथ ग्रहण के दौरान केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल और बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. ये शपथ ग्रहण 3 बजे तक कराया जाएगा.
मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान
दरअसल बीते दो दिनों से सीएम डॉ. मोहन यादव कैबिनेट विस्तार को लेकर दिल्ली में डेरा डाले बेठे हैं. सीएम मोहन यादव ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से भी मुलाकात की है. इस मुलाकात के बाद ही मंत्रिमंडल विस्तार का ऐलान किया गया है. मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर खबर सामने आई है कि सोमवार को करीब 3:00 बजे शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया जाएगा. जिसमें मंत्रियों का शपथ ग्रहण कराया जाएगा. वहीं शपथ ग्रहण को लेकर सीएम मोहन यादव ने बताया कि पीएम मोदी, अमित शाह और जेपी नड्डा के नेतृत्व में इस समाहरो को पूरा किया जाएगा.
मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होंगे 21 विधायक
मिली जानकारी के मुताबिक, होने वाले मंत्रिमंडल के विस्तार में 21 विधायकों को कैबिनेट के अंदर जगह दी जाएगी. जिसमें कई बड़े चेहरे देखे जा सकते हैं. जिसमें कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, राकेश सिंह, उदय प्रताप सिंह, रीति पाठक, भूपेंद्र सिंह, गोविंद राजपूत जैसे कई नेता शामिल हैं
शपथ ग्रहण समारोह में दो डिप्टी सीएम होंगे शामिल
हालांकि होने वाले शपथ ग्रहण समारोह तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस समारोह को लेकर सीएम मोहन यादव ने शनिवार को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर से मुलाकात कर बातचीत की है. फिलहाल मुख्यमंत्री मोहन यादव के अलावा दो डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला और जगदीश देवड़ा को शपथ दिलाई जाएगी.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.