- 34ºc, Sunny
- Sun, 10th Nov, 2024
प्राकृतिक खेती के बारे में लोगों को किया जागरूक
मनीष ठाकुर/भरमौर
अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी भरमौर के मार्गदर्शन में उद्यान एवम कृषि विभाग (आत्मा परियोजना) भरमौर के सौजन्य से एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। प्रशिक्षण ग्राम पंचायत ग्रोंडा के प्रधान श्रीमति सीमा देवी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।
शिविर में स्थानीय किसानों तथा बागवानों ने बड़ चढ़ कर भाग लिया। कृषि विभाग (आत्मा परियोजना) की ओर से खंड तकनिकी प्रबंधक श्री मुकेश कुमार व सहायक तकनिकी प्रबंधक श्री शिव कुमार ने लोगों को प्राकृतिक खेती के बारे में जागरूक किया व देसी गाय के गोबर व गौमूत्र से बनने वाले घटकों के बारे में जानकारी दी तथा लोगों को रासायनिक खेती से होने वाले नुकसानों और प्राकृतिक खेती के बारे में अवगत करवाया।
शिविर में उद्यान विकास अधिकारी भरमौर ने शरद ऋतु में बगीचे में होने वाले प्रबंधन के बारे में बताया। बागवानों को फलों की नई किस्मों के बारे में जानकारी दी तथा लोगों से शरद ऋतु में लगने वाले पौधों की मांग ली गई।
कृषि विभाग से कृषि प्रसार अधिकारी श्री विशाल राणा ने विभाग द्वारा चलाई जा रही विभिन्न स्कीमों के बारे में बताया।
शिविर के अंत में प्रधान श्रीमति सीमा देवी ने विभाग से आए हुए अधिकारियों का भरमौर जनजातिय क्षेत्र की दुर्गम पंचायत ग्रॉन्डा में शिविर लगाने के लिए आभार जताया तथा भविष्य में इस स्तर के शिविर लगाने का आग्रह किया।