- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
वाराणसी में स्वर्वेद मंदिर दुनिया का सबसे बड़ा मेडिटेशन सेंटर है। इस महामंदिर की ऊंचाई तकरीबन 182 फिट है और यह 80 हजार वर्ग फीट क्षेत्र में फैला हुआ है। पीएम नरेंद्र मोदी ने सोमवार को वाराणसी के चौबेपुर इलाके के उमरहा में बने स्वर्वेद मंदिर का उद्घाटन किया। इस दौरान राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। बता दें कि स्वर्वेद महामंदिर में 20,000 से अधिक लोग एक साथ बैठकर ध्यान कर सकते हैं। काशी में स्थित इस मंदिर को महामंदिर को योग साधकों की साधना के लिए बनवाया गया है। इसकी लागत करीब 100 करोड़ रुपये है। महामंदिर की खासियत यह है कि यहां की दीवारें मकराना संगमरमर की है और इन दीवारों पर स्वर्वेद के 4 हजार दोहे, वेदों के मंत्र, और संतों की वाणियों को उकेरा गया हेै। साथ ही बाहरी दीवार पर 138 प्रसंग वेद उपनिषद, महाभारत, रामायण, गीता के प्रसंग पर चित्र बनाए गए हैं। इस मंदिर में भगवान की कोई मूर्ति स्थापित नहीं होगी। ऐसे में इस मंदिर में किसी भगवान की पूजा नहीं होगी। बता दें कि इस मंदिर का काम दिसंबर 2004 में शुरु हुआ था।
क्या है इस मंदिर की खासियत
* यह मंदिर 125 पंखुड़ी वालले कमल गुंबद से सजा हुआ है
* इस मंदिर में 101 फव्वारे लगाए गए हैं
* मंदिर में ही औषधीय जड़ी-बूटियों वाला बगीचा लगाया हुआ है
* मंदिर की दीवारों पर गुलाबी बलुआ पत्थर की सजावट की गई है
PM मोदी का मंदिर से खास कनेक्शन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इस महामंदिर से खास कनेक्शन है। दरअसल, उनकी मां स्वर्गीय हीराबेन इस धाम आखिरी सांस तक वे इससे जुड़ी रहीं। इसलिए PM मोदी का इस मंदिर से भावनात्मक जुड़ाव है। उन्होंने इस मंदिर को अपनी मां को समर्पित करते हुए इसकी इमारत का रेनोवेशन कराया और इसे देशवासियों को समर्पित किया।
TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट