- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है. ऐसे में लगातार ये खबर आ रही थी I.N.D.I.A गठबंधन में सबकुछ सही नहीं चल रहा है. लेकिन अब एक बार फिर से विपक्षी पार्टीयों ने एकजुट होने का मन बना लिया है. यूपी में सपा और काग्रेंस की बीच हुए समझौते के बाद अब दिल्ली में भी कांग्रेस की आम आदमी पार्टी से डील लगभग तय हो गई है. सूत्रों की मानें तो दोनों पार्टियों में गठबंधन पर बातचीत अंतिम चरण में है. कई दिनों से आपऔर कांग्रेस के बीच सीटों के लिए पेंच फंसा हुआ था, लेकिन अब इनके बीच सहमति बन गई है. केजरीवाल 4 और कांग्रेस 3 सीटों पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाले है.
मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली की साउथ ,नॉर्थ वेस्ट ,नई दिल्ली और वेस्ट दिल्ली पर आम आदमी पार्टी लोकसभा चुनाव लड़ने वाली है. वहीं वहीं, चांदनी चौक, ईस्ट दिल्ली और नॉर्थ सीट पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार उतार सकती है. वहीं गुजरात में भी दोनों के बीच गठबंधन हो सकता है. कांग्रेस ने गुजरात में भरूच समेत 2 से 3 तीन सीटें आप को देने का मन बनाया है. इसके साथ ही हरियाणा और असम में कांग्रेस आप को 1 सीट का ऑफर दे रही है. बात करें गोवा की तो आप साउथ गोवा सीट चाहती है, लेकिन वहां से कांग्रेस का सीटिंग एमपी है. ऐसे में उसने ये सीट देने से मना कर दिया है.
नजर डाले पंजाब पर तो आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच यहां बात नहीं बन पाई. जिसके वजह से दोनों पार्टियां अकेले चुनाव लड़ने वाली है. वहीं पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने हाल में ऐलान किया था कि आम आदमी पार्टी राज्य की सभी 13 सीटों पर चुनाव लडने वाली है.