- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Land-for-job scam case: ED ने रेलवे में नौकरी के बदले जमीन के कथित घोटाले से जुड़े मामले में बुधवार को राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के साथ उनके बेटे और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को तलब किया था. दरअसल एक समन के मुताबिक दोनों नेताओं को जांच एजेंसी के सामने पेश होना था. लेकिन आज भी तेजस्वी ईडी के सामने पेश नहीं हुए.
क्या है पूरा मामला
दोनों नेताओं को धन शोधन निवारण अधिनियम अनुसार अपने बयान को दर्ज करने के लिए बुलाया गया है. ये घोटाला जब का है जब प्रसाद यूपीए सरकार में रेल मंत्री हुआ करते थे. बता दे कि प्रसाद पर आरोप लगाया गया है कि 2004 से लेकर 2009 तक, भारतीय रेलवे के कई क्षेत्रों में, कई पदों पर, कई लोगों को नियुक्त किया गया था. जिसके बदले में लोगों ने अपनी जमीन रेल मंत्री प्रसाद के परिवार के सदस्यों के नाम और एक कंपनी ए के को दी थी.
मामले में लालू का परिवार भी है शामिल
सीबीआई की एक रिपोर्ट की मानें तो इस मामले में राबड़ी देवी और अन्य कई लोग शामिल हैं. वहीं सीबीआई ने कथित लैंड फॉर जॉब घोटाले को लेकर एक ताजा आरोप पत्र के संबंध में पूर्व केंद्रीय रेल मंत्री लालू यादव के खिलाफ गृह मंत्रालय से मंजूरी प्राप्त की थी.
सीबीआई ने दाखिल की चार्जशीट
इस साल जुलाई में सीबीआई ने नौकरी के बदले जमीन देने वाले घोटाला में तेजस्वी यादव के साथ-साथ उनके पिता लालू प्रसाद, उनकी मां और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया है. हालांकि इस आरोप पत्र में 14 ओर लोगों के नाम शामिल हैं. बता दें कि यह मामला पहली चार्जशीट दाखिल होने के बाद सामने आए दस्तावेजों और सबूतों की बुनियाद पर दायर किया गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.