Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED के सामने पेश हुए लालू यादव, डिप्टी सीएम सम्राट बोले- तेजस्वी बताएं डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं?

लैंड फॉर जॉब्स मामले में ED के सामने पेश हुए लालू यादव, डिप्टी सीएम सम्राट बोले- तेजस्वी बताएं डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं?

18 Sep 2024

Land for Jobs Scam: लैंड फॉर जॉब्स मामले को लेकर लालू यादव सोमवार 29 जनवरी को ईडी के सामने पेश हुए. इस दौरान उनकी बेटी मीसा भारती भी उनके साथ ED के दफ्तर पहुंची हैं. इतना ही नहीं उनकी बेटी ने पटना में ईडी ऑफिस के सामने दादाजी मंदिर में पूजा भी की. जिसके बाद वह ईडी ऑफिस के अंदर गईं और पिता लालू यादव को दवा दी. दरअसल इस मामले में लालू यादव के बेटे तेजस्वी यादव को भी ईडी के सामने अपनी पेशी देनी थी लेकिन वे नहीं आए.

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने जानकारी देते हुए कहा कि जो कुछ है देश की जनता सब कुछ देख रही है. मेरे पिता को उठने-बैठने में बहुत परेशानी है. उन्हें सिर्फ  परेशान किया जा रहा है. ईडी दफ्तर के बाहर काफी बड़ी संख्या में लालू समर्थकों का जमावड़ा लगा हुआ है. जिसको देखते हुए प्रसाशन ने ऑफिस के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है.

डेढ़ साल में करोड़पति कैसे बनते हैं- सम्राट चौधरी

दरअसल मीसा भारती के इस बयान पर बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि देश की जनता जानती है कि ये भ्रष्टाचारी लोग हैं. जिसके बाद उन्होंने तेजस्वी यादव पर तीखा तंज कसते हुए कहा कि वे बिहार के युवाओं सिर्फ ये बताएं कि डेढ़ साल में आप करोड़पति कैसे बनते हैं.

यह भी पढ़ें- Bihar Politics: NDA का RJD पर पहला एक्शन, स्पीकर को हटाने के लिए दिया अविश्वास प्रस्ताव नोटिस

रोहिणी आचार्य ने किया ट्वीट

जिसके बाद लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने ट्वीट करते हुए कहा कि मेरे पिता लालू यादव के साथ ईडी के अधिकारी अमानवीय व्यवहार कर रहे हैं. उन्होंने आगे लिखा कि सबको पता है पापा की हालत के बारे में वे बिना सहारे के चल नहीं सकते, बैठ नहीं सकते फिर भी उनके सहायक रिक्वेस्ट के बावजूद गेट के अंदर नहीं जाने दिया गया. प्लीज आप लोग मेरी मदद करें.

जानें क्या है लैंड फार जाॅब स्कैम

बात 2004 से 2009 के बीच की है जब लालू यादव रेल मंत्री हुआ करते थे. ठीक उसी दौरान सीबीआई ऩे आरोप लगाया था कि लालू यादव और उनके करीबियों ने युवाओं को ग्रुप डी की नौकरी दिलाने के नाम पर लोगों से जमीन और प्रापॅर्टी अपने नाम पर कराई है. हालांकि ये नौकरियां मुंबई, कोलकाता, जयपुर, जबलपुर, हाजीपुर जोन में दी गई.

वहीं इस मामले को लेकर लालू के परिवार पर आरोप है कि उन्होंने 1 लाख फीट से ज्यादा की जमीनें सिर्फ 26 लाख रुपए में हासिल की हैं. साथ ही उन्होंने पैसों का लेनदेन भी कैश में किया था. सिर्फ  इतना ही नहीं उस समय के सर्कल रेट के मुताबिक इस जमीन की कीमत 4.39 करोड़ रुपए थी.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X