- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Nitish Kumar And Lalan Singh: बिहार में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. जिसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अपने पद से इस्तीफा देने के उम्मीद जताई जा रही है. ललन सिंह ने आज (26 दिसंबर) एक बैठक का गठन किया है. सूत्रों की मानें तो ललन सिंह ने खुद नीतीश कुमार से पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया है. जिसको लेकर नीतीश कुमार ने उन्हें लोकसभा चुनाव तक पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.
ललन सिंह का इस्तीफा देने की लगातार कोशिश
बता दें कि ललन सिंह अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. वे किसी भी सूरत में अब जेडीयू में नहीं रहना चाहते हैं. अब ऐसे वक्त में अगर ललन सिंह पद से इस्तीफा देते है तो उसके बाद नीतीश कुमार ही जेडीयू की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि अगर नीतीश इस पद पर तैनात नहीं होते हैं तो इस पद की कमान संभालने के लिए दो नेता और इस रेस में शामिल हैं. जिसमें अति पिछड़ा समाज से रामनाथ ठाकुर या फिर दलित वर्ग से आने वाले अशोक चौधरी इस पद की कमान संभालने के लिए तैयार बैठे हैं. जिन्हें नीतीश कुमार जेडीयू का मुखिया चुन सकते हैं.
नीतीश को हजम नहीं ललन और लालू की दोस्ती
दरअसल हाल ही में नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच नाराजगी चल रही है. दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरें लगातार देखने को मिल रही हैं. सुत्रों का कहना है कि नीतिश कुमार ललन सिंह से सिर्फ इसलिए नाराज हैं क्योंकि इन दिनों ललन सिंह की नजदीकियां लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से देखी गई हैं. वहीं ये बात नीतीश कुमार को खटक रही है. हालांकि नीतीश ने अभी तक इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं किया है. लेकिन उनकी नाराजगी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है.
बैठक से पहले ही देना चाहते है ललन सिंह पद से इस्तीफा
वहीं कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि 29 दिसंबर होने वाली जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार बड़े फैसले ले सकते हैं. जिसके अंदर ललन सिंह को पद से हटाए जानें का ऐलान किया जा सकता है. वहीं दूसरी और ललन सिंह इस बैठक से पहले ही अपने पद से इस्तीफा देना कोशिश कर रहे हैं.
अब ऐसे हालात में अगर ललन सिंह जेडीयू से इस्तीफा देते हैं तो उनके रास्ते बिल्किुल भी हो सकते हैं. इतना ही नहीं सामने तो ये भी आ रहा है कि ललन सिंह ये इस्तीफा इसलिए जल्दी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मुंगेर से लोकसभा चुनाव का टिकट आरजेडी देने के लिए तैयार खडी है. जिसको लेकर ललन सिंह अब अपनी आगे की तैयारी में जुटे हुए हैं.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.