Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
Lalan Singh: जेडीयू के अध्यक्ष पद से ललन सिंह कर रहे इस्तीफा देने की जल्दबाजी! नीतीश कुमार ले सकते हैं बैठक में बड़ा फैसला

Lalan Singh: जेडीयू के अध्यक्ष पद से ललन सिंह कर रहे इस्तीफा देने की जल्दबाजी! नीतीश कुमार ले सकते हैं बैठक में बड़ा फैसला

18 Sep 2024

Nitish Kumar And Lalan Singh: बिहार में इन दिनों हड़कंप मचा हुआ है. इसी बीच आई एक खबर ने सबको हैरान कर दिया है. जिसमें जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह को अपने पद से इस्तीफा देने के उम्मीद जताई जा रही है. ललन सिंह ने आज (26 दिसंबर) एक बैठक का गठन किया है. सूत्रों की मानें तो ललन सिंह ने खुद नीतीश कुमार से पद से इस्तीफा देने का आग्रह किया है. जिसको लेकर नीतीश कुमार ने उन्हें लोकसभा चुनाव तक पार्टी के अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी है.

ललन सिंह का इस्तीफा देने की लगातार कोशिश

बता दें कि ललन सिंह अध्यक्ष पद छोड़ने के लिए लगातार कोशिश कर रहे हैं. वे किसी भी सूरत में अब जेडीयू में नहीं रहना चाहते हैं. अब ऐसे वक्त में अगर ललन सिंह पद से इस्तीफा देते है तो उसके बाद नीतीश कुमार ही जेडीयू की कमान संभाल सकते हैं. हालांकि अगर नीतीश इस पद पर तैनात नहीं होते हैं तो इस पद की कमान संभालने के लिए दो नेता और इस रेस में शामिल हैं. जिसमें अति पिछड़ा समाज से रामनाथ ठाकुर या फिर दलित वर्ग से आने वाले अशोक चौधरी इस पद की कमान संभालने के लिए तैयार बैठे हैं. जिन्हें नीतीश कुमार जेडीयू का मुखिया चुन सकते हैं.

नीतीश को हजम नहीं ललन और लालू की दोस्ती

दरअसल हाल ही में नीतीश कुमार और ललन सिंह के बीच नाराजगी चल रही है. दोनों के बीच चल रहे मनमुटाव की खबरें लगातार देखने को मिल रही हैं. सुत्रों का कहना है कि नीतिश कुमार ललन सिंह से सिर्फ इसलिए नाराज हैं क्योंकि इन दिनों ललन सिंह की नजदीकियां लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे तेजस्वी यादव से देखी गई हैं. वहीं ये बात नीतीश कुमार को खटक रही है. हालांकि नीतीश ने अभी तक इस बात को लेकर कुछ साफ नहीं किया है. लेकिन उनकी नाराजगी इसी के इर्द-गिर्द घूम रही है.

यह भी पढ़ें- Veer Bal Divas: “आज दुनिया के कई देशों में मनाया जा रहा है वीर बाल दिवस, हमारी विरासत के प्रति दुनिया का नजरिया बदला – पीएम मोदी

बैठक से पहले ही देना चाहते है ललन सिंह पद से इस्तीफा

वहीं कयास तो ये भी लगाए जा रहे हैं कि 29 दिसंबर होने वाली जेडीयू की बैठक में नीतीश कुमार बड़े फैसले ले सकते हैं. जिसके अंदर ललन सिंह को पद से हटाए जानें का ऐलान किया जा सकता है. वहीं दूसरी और ललन सिंह इस बैठक से पहले ही अपने पद से इस्तीफा देना कोशिश कर रहे हैं.

अब ऐसे हालात में अगर ललन सिंह जेडीयू से इस्तीफा देते हैं तो उनके रास्ते बिल्किुल भी हो सकते हैं. इतना ही नहीं सामने तो ये भी आ रहा है कि ललन सिंह ये इस्तीफा इसलिए जल्दी कर रहे हैं क्योंकि उन्हें मुंगेर से लोकसभा चुनाव का टिकट आरजेडी देने के लिए तैयार खडी है. जिसको लेकर ललन सिंह अब अपनी आगे की तैयारी में जुटे हुए हैं.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X