- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Lakhbir Singh Landa: लखबीर सिंह लांडा बब्बर खालसा इंटरनेशनल के नेता हैं जिसको भारत सरकार ने आतंकवादी घोषित कर दिया है. वहीं ये फैसला गैरकानूनी गतिविधि अधिनियम के तहत भारत सरकार की तरफ से लिया गया है. ये ताजा जानकारी गृह मंत्रालय की ओर से दी गई है.
जानें कौन है गैंगस्टर लखबीर सिंह लांडा?
दरअसल लखबीर सिंह लांडा पंजाब के तरनतारन का रहने वाला है. जिसको लेकर सामने आया है कि ये ताजा समय में कनाडा के एडमोंटन, अल्बर्टा में रह रहा था. यहां रहकर ये खालिस्तान समर्थक गतिविधियों को अंजाम देता था. हालांकी लखबीर सिंह लांडा के खिलाफ एनआईए ने जांच शुरू की. जिसके बाद सामने आया कि लखबीर सिंह लांडा पाकिस्तान से भारत में हथियारों की तस्करी, आईईडी डिवाइसों का मास्टरमाइंड है. अब इसके बाद गृह मंत्रालय जानकारी देते हुए लखबीर सिंह लांडा को आंतवादी करार दे दिया है. गौरतलब है कि NIA उसके खिलाफ इससे पहले भी कई मामले दर्ज कर चुकी है.
हथियार और विस्फोटकों की सप्लाई करता है लांडा
बता दें कि पंजाब में पुलिस के खुफिया मुख्यालय पर 9 मई 2022 को रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड हमले का हमला हुआ था. जिसका मास्टरमाइंड लखबीर सिंह लांडा था. हालांकी इस हमले के बाद पंजाब और NIA ने इस मामला को दर्ज किया था. लेकिन लांडा कनाडा में छिपे बैठा है. अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. इतना ही नहीं खबर ये भी सामने आई है कि लखबीर सिंह लांडा पाकिस्तान समर्थक तत्वों से भी जुड़ा हुआ है. पंजाब पुलिस जानकारी देते हुए बताया कि लांडा, आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए सीमा पार से हथियार और विस्फोटकों की सप्लाई करता है.
जानकारी देने वालों को मिलेगा 10 लाख का इनाम
हालांकी ये पहली बार नहीं जब NIA ने आतंकी लखबीर सिंह के खिलाफ नोटिस जारी किया है. इससे पहले भी देखा गया है कि NIA ने 2021 में लुक आउट नोटिस जारी किया था. साथ ही उस पर इनाम भी घोषित किया था. वहीं अब इस साल भी NIA ने बब्बर खालसा इंटरनेशनल आतंकी हरविंदर सिंह रिंदा समेत करीब 5 आतंकियों की खबर देने वाले को एनआईए ने 10 लाख रुपये का नकद इनाम देने का ऐलान किया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.