- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में पांच आतंकवादी को ढेर कर दिया गया है. जवानों ने इलाके को पूरी तरह से अपनी घेरा बंदी में ले लिया है. जम्मू-कश्मीर पुलिस के मुताबिक ऑपरेशन अपने आखिरी चरण में है जिसमें मारे गए आतंकवादी की पहचान की जा रही है. मुठभेड़ कुलगाम जिले के डीएच पोरा इलाके में हुई. जिसके चलते कुलगाम पुलिस, सेना और सीआरपीएफ ने पांच आतंकवादियों को Encounter कर मार गिराया. अब इलाके को साफ किया जा रहा है.
कुछ आतंकवादी अभी भी है फंसे
जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने उस क्षेत्र के चारों ओर घेराबंदी कर रखी है, जहां आतंकवादी फंसे हुए हैं, लेकिन ऑपरेशन रात भर के लिए रोक दिया गया है. सेना की 34 राष्ट्रीय राइफल्स, 9 पैरा, पुलिस और सीआरपीएफ आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन को अंजाम दिया जा रहा है
इस क्षेत्र की गई है घेराबंदी
इलाके में आतंकियों के होने की जानकारी बाद कुलगाम के नेहामा इलाके के समनो गांव की घेराबंदी कर गई है. इसके चलते छानबीन की जा रही है. सुत्रों कि मानें पहले आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोली चलाई, अधिकारियों ने बताया कि जिस जगह आतंकियों की मौजूदगी बताई गई थी. उसे सुरक्षाबलों ने चारों तरफ से घेराबंदी में ले लिया था. जब आतंकियों निकलने कि फिराक में थे उसी वक्त गोलीबारी कर मार गिराया गया
यह भी पढ़ें: Assembly Election 2023: छत्तीसगढ़ में वोटिंग के बीच CRPF की टीम पर नक्सली हमला, IED ब्लास्ट कर किया गया अटैक
उरी सेक्टर के एलओसी के पास देखी गई हलचल
जम्मू-कश्मीर के उरी सेक्टर में LOC के पास सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश नाकाम करते हुए दो आतंकवादियों को मार गिराया था. अधिकारियों ने जानकारी देते हुऐ बताया. जवानों ने एलओसी के पास कुछ हलचल देखी. जिसके बाद सुरक्षा बलों द्वारा घुसपैठियों को चुनौती देने पर गोलीबारी शुरू हो गई.