- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में आगामी राज्यसभा चुनाव के लिए चुनावी हलचल देखने के मिल रही है. सभी पार्टीयां अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर रही है. वहीं बीजेपी ने महाराष्ट्र में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. उनमें जिन तीन उम्मीदवारों का ऐलान हुआ है, उसमें एक डॉ. अजीत गोपचड़े का भी नाम शामिल हैं. वहीं गोपचड़े के नाम के ऐलान के बाद उनकी कुछ पुरानी तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं. दरअसल ये तस्वीरे काफी खास है. तस्वीर में उनके बाबरी मस्जिद के गुंबद पर पर चढ़े होने का दावा किया जा रहा है. तो आइए हम आपको बताते है कि कौन हैं डॉक्टर अजीत गोपचड़े.जिनकी चर्चा हर ओर हो रही है.
मिली जानकारी के मुताबिक डॉ. अजीत गोपचड़े ने कहा था कि 1992 में उन्होंने राम जन्मभूमि आंदोलन के हिस्से के रूप में अयोध्या में कार सेवा की थी. वहीं सोशल मीडिया पर जो तस्वीर वायरल हो रही है उसमें उन्हें कारसेवकों के समूह के साथ देखा जा सकता है. इसके साथ ही अजीत गोपचड़े राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के एक समर्पित कार्यकर्ता भी हैं.
इतनी उम्र में की कारसेवा
बता दें कि गोपचड़े को बीजेपी ने महाराष्ट्र के उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी थी. वहीं नांदेड़ लोकसभा क्षेत्र के साथ-साथ नांदेड़ और नायगांव विधानसभा क्षेत्रों को लेकर भी उनके नाम की अक्सर चर्चा होती रहती है. गोपचड़े का कहना है कि दिसंबर 1992 में वह मात्र 22 साल के थे. उस समय उनका एमबीबीएस कोर्स पूरा हुआ था. इसी दौरान उन्हें राम मंदिर आंदोलन के बारे में जानकारी मिली. इसके साथ ही वह 1990 के रथ यात्रा का भी हिस्सा रह चुके है.
300 लोगों के साथ पहुंचे थे अयोध्या
गोपचड़े ने आगे कहा था कि 1992 में वह 300 लोगों को लेकर अयोध्या कार सेवा में पहुंचे थे. वहीं गोपचड़े ने राम मंदिर के उद्घाटन के वक्त कहा था कि वे 10.30 बजे तक वे बाबरी मस्जिद के ढांचे तक पहुंच गए थे. गोपचड़े का कहना है कि वह एक डॉक्टर होने के नाते कारसेवा में गए थे ताकि मेडिकल इमरजेंसी में वह किसी के काम आ सकें. बताते हैं कि वह अपने साथियों के साथ ढांचे पर चढ़ गए थे.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.