- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Delhi Liquor Scam: केंद्रीय जांच एजेंसी (ED) ने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को एक बार फिर उत्पाद शुल्क नीति और शराब घोटाले से जुड़े मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. इस मामले को लेकर ED ने उन्हें आज (21 दिसंबर) को पेश होने के लिए कहा था. हालांकि इस बार भी केजरीवाल ईडी के सामने पेश नहीं हुए. वहीं इस मामले को लेकर अरविंद केजरीवाल ने अपना जवाब दिया है. जिसमे उन्होंनें कहा है कि “ED का यह समन भी पिछले समन की तरह अवैध है. ईडी को यह समन वापस लेना चाहिए. मैं अपना जीवन ईमानदारी के साथ जीता आ रहा हूं. छिपाने के लिए मेरे पास कुछ भी नहीं है.
ED के बुलावे पर सीएम केजरीवाल का विपश्यना
बता दें कि ED ने केजरीवाल को आज नीति से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया था. लेकिन सीएम केजरीवाल बुधवार को दस दिवसीय ध्यान सत्र के लिए चले गए. देखा गया है कि केजरीवाल लंबे समय से विपश्यना का लगातार अभ्यास करते आ रहे हैं. जिसमें वह पिछले कई सालों में जयपुर और बेगलुरु जाते रहे हैं.
ED के नोटिस को बताया गैर-कानूनी
जब ईडी ने ये नोटिस निकाला तो केजरीवाल इस नोटिस को न्यायविस्र्द्ध बताते हुए दिल्ली से भी बाहर चले गए, दरअसल सीएम केजरीवाल मध्य प्रदेश गए हैं. यहां वे एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे. वहीं आबकारी नीति से जुड़े “मनी लॉन्ड्रिंग” के मामले में दिल्ली के पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को न्यायिक हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही हैं. जिसके बाद अब ED सीएम अरविंद केजरीवाल से भी पूछताछ करना चाहती है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.