- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
कवर्धा: लोहारीडीह आगजनी केस के विरोध में कांग्रेस ने प्रदर्शन किया. कांग्रेस के प्रदर्शन में पीसीसी चीफ और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शामिल हुए. कांग्रेस ने मांग की है कि पीड़ित परिवार को मुआवजा और पीड़ितों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए. दोषी पुलिस अफसरों को बर्खास्त किया जाए. प्रदर्शन को लेकर कांग्रेस के कार्यकर्ता सुबह से ही गांधी मैदान में पहुंचने लगे. कांग्रेस के विधायक भी प्रदर्शन में शामिल होने के लिए लोहारीडीह आए. प्रदर्शन का नेतृत्व खुद पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और पीसीसी चीफ ने किया. प्रदर्शन में मृतक शिव प्रसाद साहू के परिवार वाले भी शामिल हुए. गांधी मैदान में प्रदर्शन और भाषण के बाद कार्यकर्ता अपने नेताओं के निर्देश पर विधायक कार्यालय का घेराव करने के लिए निकले. पुलिस ने उनको रोक दिया. वहां पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच जमकर नोक झोंक हुई. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गृहमंत्री और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी. बात में कार्यकर्ता और नेता अफनी पांच सूत्री मांगों को सौंपकर वहां से चले गए. बघेल ने कहा कि प्रशांत साहू की मौत पर उसका पोस्टमार्टम रिपोर्ट और रोजनामचा दोनों का अता पता नहीं है. पूरे मामले को दबाने का भी आरोप भूपेश बघेल ने लगाया. बघेल ने कहा कि पूरे परिवार को सुरक्षा दी जानी चाहिए. बघेल ने आरोप लगाया कि पुलिस और बीजेपी के लोग पीड़ित परिवार को धमकाने की कोशिश कर रहे हैं. बघेल ने कहा को इस मुद्दे पर डीजी को पत्र लिखेंगे और न्याय की मांग करेंगे. बघेल ने आरोप लगाया कि जो लोग घटनास्थल पर नहीं थे उनको भी जेल में डाल दिया गया. जमानत नहीं मिलने से सभी लोग परेशान हैं. पूरे मामले की हाईकोर्ट की देखरेख में जांच होनी चाहिए.
वही भाजपा जिला अध्यक्ष अशोक साहू ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर तीखा हमला करते हुए उन्हें झूठी राजनीति बंद करने की नसीहत दी है। एक प्रेस वार्ता में साहू ने कहा कि भूपेश बघेल ग्रामीणों के विरोध के बावजूद प्रदर्शन कर राजनीति में नया मोड़ लाने की असफल कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने लोहारिडीह की घटना को लेकर भूपेश बघेल और कांग्रेस पर आरोप लगाए कि वे जनता को गुमराह करने के प्रयास में लगे हुए हैं। साहू ने कहा, "अपराधियों को संरक्षण देने वाली कांग्रेस पार्टी और उनके नेता भूपेश बघेल के मुंह से 'न्याय' शब्द शोभा नहीं देता।" उन्होंने आरोप लगाया कि बघेल कवर्धा को एक बार फिर अशांत करने की कोशिश कर रहे हैं, जैसा कि पहले हुआ था, जब जनता ने विधानसभा और लोकसभा चुनावों में कांग्रेस को हरा दिया था।
लोहारिडीह की घटना पर साहू ने कहा कि राज्य में वर्तमान में संवेदनशील गृहमंत्री विजय शर्मा हैं, जो ग्रामवासियों के बीच शांति स्थापित करने के लिए काम कर रहे हैं। उन्होंने कांग्रेस और भूपेश बघेल पर झूठ बोलकर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि ग्रामीण स्पष्ट कर चुके हैं कि वे इस घटना पर कोई राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं चाहते। साहू ने आगे कहा, "भूपेश बघेल अपनी झूठी राजनीति और नाबालिगों के सहारे सत्ता में वापसी की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन जनता अब सच जान चुकी है। उनकी राजनीतिक रोटी इस बार नहीं सकेगी, बल्कि जल जाएगी।"