- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
करहल
करहल मैनपुरी पुलिस अधीक्षक मैनपुरी के निर्देशानुसार व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल नेतृत्व में थाना करहल क्षेत्र में राकेश हत्याकांड से संबंधित फरार अभियुक्तों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की गई 84 बीएनएसएस की उद्घोषणा
राकेश हत्याकांड (मु.अ.सं. 344/2024, धारा 181(2), 191(3), 190, 109, 103(1) बीएनएस) में वांछित अभियुक्तगण 1. अरविंद पुत्र महेश राम एवं 2. बृजेश उर्फ अभयराम पुत्र महेश राम निवासी वृत्यान, कस्बा करहल, मैनपुरी, लंबे समय से फरार चल रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए न्यायालय से 84 बीएनएसएस के आदेश प्राप्त कर तामील की गई।
28 नवंबर 2024 को क्षेत्राधिकारी करहल संतोष कुमार सिंह और प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने अभियुक्तों के आवास पर उद्घोषणा की तामील कर आदेश चस्पा किए। इस दौरान मुनादी कर क्षेत्र की जनता को अवगत कराया गया। आदेश की प्रति चौकीदार को सौंपने के साथ ही बस स्टैंड और सार्वजनिक स्थानों पर भी चस्पा की गई।
थाना करहल पुलिस द्वारा की गई इस कार्यवाही ने नगर में चर्चा का विषय बना दिया।
आमजन ने इसे न्याय और कानून की मजबूती का प्रतीक बताया। लोग पुलिस की इस प्रभावी कार्यवाही की प्रशंसा करते हुए नजर आए।
पुलिस टीम की कार्यवाही की सराहना
अभियुक्तों के खिलाफ की गई इस प्रभावी कार्यवाही से स्थानीय नागरिकों ने थाना करहल पुलिस की प्रशंसा की।
पुलिस टीम में शामिल अधिकारी एवं कर्मचारी
क्षेत्राधिकारी संतोष कुमार सिंह,प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी
उप निरीक्षक हरेन्द्र सिंह, उ0नि0 राजकुमार,30नि0 सतीश चंद्र
मु0आ0 पुष्पेंद्र सिंह,
का0 विमल,का 0 दीपेंद्र सिंह,का0 सुभाष,का0 मानवेंद्र सिंह आदि लोग मौजूद रहे
यह कार्यवाही अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।