- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता ने बीजेपी में शामिल बोने की अटकलों पर विराम लगा दिया है. दरअसल उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वे बीजेपी में नहीं जाएंगें. कमलनाथ आज एक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे. इससे पहले उन्होंने दिल्ली में अपने करीबी नेताओं के साथ बैठक की. वहीं इस बैठक के बाद सज्जन कुमार वर्मा ने कहा कि शामिल होने का प्रश्न काल्पनिक है.
वहीं बीते कुछ दिनों से कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की खबर थी. जिसके बीच वे शनिवार को दिल्ली पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने कहा थ कि ऐसी कोई बात होगी तो वह इसकी जानकारी पहले मीडिया को देंगे. इसके साथ ही उन्होंने कुछ सवालों के जवाब में कहा कि ‘‘आप लोग बहुत उत्साहित हो रहे हैं. यह मैं नहीं कह रहा हूं, आप लोग कह रहे हैं. अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को जानकारी दूंगा.’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उत्साहित नहीं हूं, ना इस तरफ, ना उस तरफ, अगर ऐसी कोई बात होगी तो सबसे पहले आप लोगों को खबर करूंगा.’’
वहीं पिछले कुछ दिनों से कमलनाथ और उनके सांसद बेटे नुकुलनाथ के कांग्रेस छोड़कर सत्तारूढ़ बीजेपी में शामिल होने की खबरें आ रही थीं. वहीं कमलनाथ छिंदवाड़ा से नौ बार सांसद रह चुके हैं और फिलहाल वहां से वह विधायक भी रह चुके हैं. इसके साथ ही बीते नवंबर में हुए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के खराब प्रदर्शन को देखते हुए उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद से भी हटा दिया गया था.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.