- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
झारखंड विधानसभा में सोमवार यानी आज फ्लोर टेस्ट किया जा रहा है. इससे पहले झामुमो के विधायकों को हैदराबाद भेजा गया है. वहीं आज होने वाले विश्वास मत से पहले झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन के विधायक रविवार की शाम हैदराबाद से रांची पहुंचे थे. सभी विधायक इस दौरान एक विमान से यहां बिरसा मुंडा हवाई अड्डे पर उतरे जहां वह दो बसों के जरिए शहर के सर्किट हाउस पहुंचाए गया है.
आज होना है फ्लोर टेस्ट
हालांकि हेमंत सोरेन ने भूखंड से जुड़े धनशोधन मामले को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) की पूछताछ और गिरफ्तारी के बाद 31 जनवरी को अपने पद से इस्तीफा दे दिया वहीं उनके इस्तीफे के दो दिन बाद झामुमो के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन 2 फरवरी को मुख्यमंत्री के पद पर तैनात किए गए. वहीं अब ऐसे वक्त में चंपई सोरेन के नेतृत्व वाली इस नई सरकार को 5 फरवरी यानी आज सदन में बहुमत साबित करने जा रही है.
2 फरवरी को सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ ली
बता दें कि सोरेन को 2 फरवरी को राजभवन में राज्यपाल सी पी राधाकृष्णन ने पद की शपथ दिलाई थी. इस दौरान उनके साथ कांग्रेस के वरिष्ठ नेता आलमगीर आलम के साथ राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के नेता सत्यानंद भोक्ता ने भी मंत्री पद की शपथ ग्रहण की. गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के गठबंधन के खाते में 81 सदस्यीय झारखंड विधानसभा में 47 विधायक मौजूद हैं. वहीं सीपीआईएमएल के इकलौते विधायक द्वारा बाहर से समर्थन हासिल है.
चंपई सोरने लगाए भाजपा पर आरोप
हालांकि आज चंपई सोरेन ने धनबाद के गोल्फ ग्राउंड में झामुमो के 52वें स्थापना दिवस के मौके पर एक रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा और बाहरी लोग 19 वर्षों से झारखंड के खनिजों की लूट-खसोट करते आ रहे है. उन्होंने दावा करते हुए कहा कि ‘‘जब हेमंत सोरेन 2019 में सत्ता में आए थे तो उन्हें ऐसा करने से रोका गया, जिसके चलते उन्होंने उन्हें झूठे मामलों में फंसा दिया.’’
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.