- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
हिंदी सिनेमा के दिग्गज और मशहूर लेखक और गीतकार जिन्होंने अपनी काबिलियत के दम पर इंडस्ट्री में अपनी एक अलग पहचान बनाई है. इसी तरह बॉलीवुड के ये लेखक अपनी रचनाओं के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. वे अक्सर देश और समाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर बड़ी बेबाकी से अपनी राय रखते हैं. जावेद अख्तर का नाम हिंदी सिनेमा के दिग्गज फिल्म लेखक और गीतकारों की लिस्ट में शुमार हैं. बतौर लेखक जावेद ने 40 साल के करियर में 'शोले, दीवार और जंजीर' जैसी कई शानदार मूवीज की कहानियों को लिखा है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या पहुंचे रील लाइफ के राम-सीता और लक्ष्मण, भव्य अंदाज में हुआ स्वागत
वर्षों के संघर्ष और कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार उन्हें वो मुकाम मिल गया जिसका उन्हें बेसब्री से इंतजार था . उन्होंने सलीम खान के साथ मिलकर 1975 में सुपरहिट फिल्म शोले दी. जावेद अख्तर का नाम इंडस्ट्री के महंगे गीतकारों में गिना जाता है . आम तौर पर जावेद अख्तर एक गाना लिखने के लिए 10 से 15 लाख रुपये चार्ज करते हैं .हालांकि, शाहरुख खान की फिल्म डंकी के लिए उन्होंने 25 लाख रुपये की मोटी रकम कमाई थी. उन्होंने इस फिल्म में ‘निकले थे कभी हम घर से’ गाना लिखा था.
900 करोड़ की फिल्म के खिलाफ बोलने से भी नहीं हिचकिचाते
वहीं हाल ही में जावेद अख्तर ने 'एनिमल' के सक्सेस को खतरनाक बताया है. औरंगाबाद में ‘अजंता एलोरा इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल’ दे दौरान जावेद अख्तर ने कहा कि 'अगर कोई फिल्म जिसमें एक आदमी एक औरत से कहे 'तू मेरे जूते चाट', अगर एक आदमी कहे 'इस औरत को थप्पड़ मार देने में क्या खराबी है?" वो फिल्म सुपरहिट हो जाए तो बड़ी खतरनाक बात है.
TNP न्यूज़ से मिली दुबे की रिपोर्ट.