- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Jagdeep Dhankhar Mimicry: उपराष्ट्रपति की मिमिक्री का मामला दिन ब दिन तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले में अब टीएमसी सांसद कल्याण बनर्जी के खिलाफ FIR दर्ज हुई है. ये FIR डिफेंस कॉलोनी थाने में अभिषेक नाम के शख्स ने कराई है जो पेशे से एक वकील है. जिसमें अभिषेक ने इस मामले को लेकर प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस ने सांसद के खिलाफ किस धारा के मुताबिक मामला दर्ज किया है यह जानकारी अभी नहीं मिल पाई है. वहीं देखा जा रहा है कि जब से केस दर्ज हुआ है उसके बाद से ही टीएमसी सांसद की मुश्किलें बढ़ रही हैं.
वकीलों ने दर्ज कराई FIR
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने इस मामले की जानकारी साझा करते हुए बताया कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की मिमिक्री मामले में कुछ वकीलों ने मिलकर FIR दर्ज कराई है. शिकायत दर्ज होंने के बाद उसे जिला पुलिस को भेज दिया गया है. वहीं पुलिस इस मामले की कई पहलुओं पर जांच की जा रही है.
भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें - धनखड़
बता दें कि संसद परिसर में 19 दिसंबर को विपक्षी सांसदों ने जमकर हंगामा किया था. जिसमें वह नारेबाजी करने के बाद यह सभी सांसद गांधीजी की प्रतिमा के सामने बैठ गये. जिसके बाद द्वार की सीढ़ियों पर बैठे हुए सांसद कल्याण बनर्जी ने राष्ट्रपति धनखड़ की नकल करना शुरू कर दिया और मज़ाक बनाने लगे. इसका वीडियो भी बनाया गया. देखते ही देखते ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. जिसके बाद ये वीडियो सभापति धनखड़ ने भी देखा. जिसमें धनखड़ ने वीडियो पर कहा कि “मैंने ये वीडियो देख चुका हुं जहां एक सांसद मजाक उड़ाता दिख रहा है तो दूसरा उसका वीडियो बनाता है. भगवान ऐसे लोगों को सद्बुद्धि दें.
141 सांसदों को किया गया निलंबित
दरअसल संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान (मंगलवार) 49 सांसदों को निलंबित कर दिया गया है. बता दें की सांसदों के हंगामे और विरोध प्रदर्शन की वजह से इन सभी सांसदों को निलंबित करार दिया गया है. जिसमें सुप्रिया सुले, मनीष तिवारी, शशि थरूर, मोहम्मद फैसल, कार्ति चिदंबरम, सुदीप बंधोपाध्याय, डिंपल यादव सहित कई और विपक्षी सांसदों को निलंबित किया गया है, वहीं अब संसद के शीतकालीन सत्र से अब तक निलंबित हुए सांसदों की संख्या 141 हो गई है. वहीं इस मामले के बाद लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर के 2 बजे तक के लिए रोक दिया गया था.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.