- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
ISRO Launch XPoSat Mission: नए साल पर इसरो ने देश को बड़ा सौगात दिया हैं. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO Launch Exposat Mission) ने आज सुबह 9.10 बजे श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र से एक्स-रे पोलारिमीटर सैटेलाइट लॉन्च किया. पृथ्वी के निचली सतह में इसको पीएसएलवी रॉकेट के जरिए स्थापित किया जाएगा. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र में पीएसएलवी रॉकेट प्रक्षेपण के लिए तैयार हैं. मिली जानकारी के अनुसार यह उपग्रह एक्स किरणों का डेटा एकत्र करेगा और ब्लैक होल और न्यूट्रॉन सितारों के बारे में जानकारी देगा.
नासा के बाद इसरो ने इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री मिशन किया लॉन्च
नासा के बाद इसरो ने दुनिया का दूसरा इमेजिंग एक्स-रे पोलारिमेट्री मिशन (Imaging X-ray Polarimetry Mission) लॉन्च करके यह रिकॉर्ड बना दिया हैं. स्पेस टेक स्टार्टअप ध्रुव स्पेस, बेलाट्रिक्स एयरोस्पेस ने भी रॉकेट के साथ यह सैटेलाइट भेजा है. इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक, इस रॉकेट के साथ कुल 10 पेलोड भेजे गए हैं.
इसरो चेयरमैन सोमनाथ के नेतृत्व में मिली बड़ी कामयाबी
इसरो से मिली जानकारी के मुताबिक, यह सैटेलाइट पृथ्वी की कक्षा में 650 किलोमीटर की दूरी पर है. जब यह सैटेलाइट स्थापित हो जाएगा तो उसके बाद रॉकेट के चौथे चरण को पृथ्वी की कक्षा में लाया जाएगा. इस उपग्रह का मुख्य काम विभिन्न खगोलीय घटनाओं का अध्ययन करके जानकारी को जुटाना है. यह उपग्रह न्यूट्रॉन तारे, ब्लैक होल, पल्सर पवन निहारिका और उनसे निकलने वाले विकिरण के बारे में जानकारी जुटायेगा . इसके एनीमेशन को समझना बहुत मुश्किल है क्योंकि यह एक भौतिक प्रक्रिया के माध्यम से बनाया गया है.
TNP NEWS से सियाराम यादव की रिपोर्ट