- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
Israel War:New Delhi: इसराइल और हमास के बीच जंग तेजी से जारी है जहां हमास के हमले में 1200 से ज्यादा इजरायली लोगों की जान चली गई तो इजरायल की जवाबी कार्रवाई में 1500 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.
भारत सरकार ने लांच किया ऑपरेशन
इजराइल में जंग शुरू होने के बाद कई विदेशी नागरिकों की मौत हो चुकी है जिसके बाद सभी देश अपने-अपने नागरिकों की बचाने में लगे हुए हैं. भारत सरकार ने भी अपने नागरिको को बचाने के लिए ऑपरेशन अजय (Operation Ajay) को बुधवार को शुरू किया है.
विदेश मंत्री ने भारतीय नागरिकों को किया सावधान
शनिवार को शुरू हुए हमास के हमले के बाद इजरायल की जवाबी कार्रवाई के साथ ही दोनों तरफ संघर्ष बढ़ गया है. इसी के साथ इजराइल से भारतीय नागरिको को वापस लाने का काम भी तेज हो गया है. इजराइल के साथ बेहतर संबंध होने के नाते भारत ने हमास के हमले की निंदा की. पीएम मोदी ने भी इजराइल के पीएम से बात कर वहां के हालात को जाना है
इस हमले के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय भी एक्टिव मोड में है और विदेश मंत्री S जयशंकर ने भारतीयों को सावधानी बरतने को कहा है, विदेश मंत्रालय ने इसको लेकर एक हेल्पलाइन नंबर भी लॉन्च किया है. और जंग के 5 वे दिन ऑप्रेशन अजय को लांच किया है.
क्या है ऑपरेशन अजय
. ऑपरेशन अजय इजराइल से भारतीय नगर को वापस लाने के लिए शुरू किया गया एक अभियान है.
. इस अभियान में विशेष चार्टर्ड फ्लाइट्स को लगाया गया है और जरूरत पड़ने पर नेवी शिप भी लगाया जायेगा.
.इस अभियान में सिर्फ उन भारतीयों वापस लाया जाएगा, जो आना चाहते हैं। इसमें सभी भारतीयों को वापस नहीं लाया जाएगा.
.इजराइल में अभी छात्रों, पेशेवरों और व्यापारियों को मिलाकर लगभग 18,000 भारतीय रहते हैं.जो भारतीय नागरिक इजराइल से वापस आना चाहते हैं, उनकी वापसी के लिए ऑपरेशन अजय शुरू किया गया है.
ये भी पढ़े : CM केजरीवाल का PM मोदी पर जोरदार हमला- 'हमें खत्म करना चाहते हैं PM, चला रहे फर्जी केस'