- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
Israel-Hamas War: इजरायल और हमास के बीच जंग को करीब 2 महीने से ज्यादा वक्त हो चुका है. लेकिन अभी भी इस जंग के खत्म होनें के कोई आसार नहीं दिख रहा है. वहीं इजरायल की सेना लगातार गाजा पट्टी में बमबारी कर रही है. साथ ही उसके सैनिक जमीनी स्तर पर भी ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. इसी बीच इजरायली सेना ने अपने ही नागरिकों को गलती से गोली मार दी. जिसके चलते 3 लोगों की मौत हो गई. इजरायली सेना लगाता हमास के लड़ाकों पर हमला कर रही है.
मौत पर जोरदार प्रदर्शन
दरअसल जब इन इजरायली नागरिकों की मौत का मामला सामने आया है तो इजरायल में बवाल मच गया. जिसके बाद इस हादसे पर इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस पर शोक जाहिर किया. दूसरी ओर दुखद लोग इजरायल के शहर तेल अवीव में सेना मुख्यालय के बाहर जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं.
युद्ध विराम के बाद भी नियमों का उल्लंघन
वहीं दूसरी ओर संयुक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन मिशन ने बताया कि इजरायल को इस बात का जरा भी डर नहीं है कि जो इजरायल कर रहा है उसके क्या परिणाम होंगे. मिशन ने संयुक्त राष्ट्र से इजरायल के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही है. क्योंकि इजरायल युद्ध विराम के बावजूद भी नियमों का उल्लंघन कर लगातार हमले कर रहा है.
यह भी पढ़ें- Israel Hamas War: इजरायल करेगा टेक्नोलॉजी के जरिए हमला, AI के इस्तेमाल से बरसेगा कहर
अमेरिकी-NSA की मुलाकात
हालांकि इस जंग के मद्देनजर, अमेरिकी एनएस ने फिलिस्तीन के राष्ट्रपति महमूद अब्बास से बात की है. इस बातचीत के दौरान दोनों के बीच गाजा में भेजी जाने वाली मानवीय मद्द को बढ़ाए जाने पर भी चर्चा की गई है. साथ ही आम लोगों की सुरक्षा बढ़ाए जाने पर भी बातचीत की गई है. वहीं विश्व स्वास्थ्य संगठन ने गाजा के हेल्थ सिस्टम के बर्बाद होने पर चिंता जताते हुए बताया की गाजा पट्टी में 36 अस्पताल हैं. जिसमें से सिर्फ 11 अस्पताल ही सुविधा दे रहे है. इन 11 अस्पतालों में करीब 50 हजार से ज्यादा लोगों का इलाज किया जा रहा है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.