- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
Israel-Hamas War: हमास और इजरायल के बीच 7 दिनों का युद्ध विराम खत्म हो चुका है. जिसके बाद अब जंग फिर से शुरू हो गई है. हमास ने इजरायल पर रॉकेट से हमला किया. जिसके जवाब में इजरायल ने हमास और हिजबुल्लाह पर बमबारी शुरू कर दी. रात भर इजरायल ने गाजा पर रॉकेट से हमला किया है. वही दूसरी और हिजबुल्लाह भी इजरायल के निशाने पर है. हिजबुल्लाह के ठिकानों पर IDF ने लड़ाकू जेट, लड़ाकू हेलीकॉप्टर के जरिए हमला किया है. जिसमें 3 लोगों की मौत भी हो गई है
इजरायल, जंग में कर रहा है AI टूल्स का इस्तेमाल
जानकारी के मुताबिक इसरायल इस हमले के लिए आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस तकनीक का टूल्स इस्तेमाल करने की तैयारी में है. जिसका नाम है गॉस्पेल अलकेमिस्ट और डेप्थ ऑफ विजडम. दरअसल ये एक ऐसी तकनीक है जो दुश्मन को ऑटोमैटिक टारगेट कर खत्म कर देती है. इस तकनीक से हमला करने के लिए बस इसको एक कमांड देनी पड़ती है. इजरायल इसको गाजा से जंग के दौरान इन एआई टूल्स का जमकर इस्तेमाल किया कर रहा है.
हमला नहीं रुकेगा, हमास का होगा पूरा सफाया
वही इजरायल ने दावा किया है कि जब तक हमलों को नही रोका जाएगा जब तक गाजा पट्टी से एक-एक हमास के लड़ाकों को पूरी तरह खत्म ना कर दिया जाए. इजरायल पूरी तैयारी के साथा है. वही गाजा पट्टी से हमास के लड़ाकों के परिवार को भी बाहर किया जाएगा. दरअसल 2021 में इजरायल ने गाजा में फिलिस्तीनियों के खिलाफ अपने जवाबी कार्रवाई में 'ऑपरेशन गार्डियंस ऑफ द वॉल' शुरू किया गया था. इसे एआई युद्ध' के नाम भी जाना जाता है. इस टूल्स का इस्तेमाल गाजा में टारगेट को सेट करने के बाद हमला करने के लिए किया जाता है.
यह भी पढ़ें- OP Rajbhar ने की सपा की घेराबंदी, दलबदलू बोलने पर ओपी राजभर ने दिया करारा जवाब
हमास के गिरफ्त में अभी भी हैं 136 लोग
आईडीएफ ने बताया है कि हमास ने अभी भी 136 लोग को बंधक बनाया हुआ हैं. जिसमें महिलाएं और छोटे बच्चे शामिल हैं. वही एक इजरायली, को जान से मार दिया गया है. जिसकी बॉडी इजरायल भेज दी गई है. इसके अलावा एक ताजा मामला और सामने आया है जिसमें कि 3 इजरायली को गाजा में मारे गए हैं. जब 7 अक्टूबर को हमले के बीच उन्हें बंधक बनाया गया था.