Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
देश में बीजेपी दफ्तरों पर हमले की ISIS की योजना, बड़े नेता भी निशाने पर, रची गई साजिश

देश में बीजेपी दफ्तरों पर हमले की ISIS की योजना, बड़े नेता भी निशाने पर, रची गई साजिश

18 Sep 2024

आतंकी संगठन आईएसआईएस ने देश में भारतीय जनता पार्टी के दफ्तरों पर हमले की साजिश रची थी. यह सनसनीखेज खुलासा एनआईए द्वारा गिरफ्तार किए गए आईएसआईएस के मोहम्मद जोहेब से पूछताछ में हुआ है. जोहेब ने यह भी बताया है कि आईएसआईएस की हिंदू नेताओं को मारने की योजना थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने जोहेब को छत्रपति संभाजीनगर से गिरफ्तार किया. जब उससे गहनता से पूछताछ की गई तो कई चौंकाने वाली जानकारी सामने आई. ज़ोहेब ने यह भी बताया कि हमले के लिए पिस्तौल, विस्फोटक, सिम कार्ड उपलब्ध कराए गए थे.

छह दिन पहले राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने संभाजीनगर से एक शख्स को गिरफ्तार किया था. इसके लिए एनआईए ने 9 से 10 जगहों पर छापेमारी भी की. इसके बाद एक शख्स को गिरफ्तार किया गया और एनआई ने उससे पूछताछ कर गहन जांच शुरू की. उस वक्त मोहम्मद जोहेब ने चौंकाने वाली जानकारी का खुलासा किया था.

आईएसआईएस पूरे देश के साथ-साथ महाराष्ट्र में भी फैलना शुरू हो गया है. आईएसआईएस ने छत्रपति संभाजीनगर स्थित बीजेपी दफ्तर या देश के पूरे बीजेपी दफ्तर पर हमला करने की योजना बनाई थी. साथ ही जांच में चौंकाने वाली जानकारी सामने आई कि देश के कुछ बड़े हिंदू नेताओं की हत्या की साजिश रची गई थी. इसके लिए मोहम्मद जोहेब को एक सिम कार्ड भी मुहैया कराया गया था और उसी के जरिए टेलीग्राम लिंक के जरिए उससे बातचीत की जा रही थी.

इतना ही नहीं, उन्हें पिस्तौल, विस्फोटक और सिम कार्ड भी उपलब्ध कराये गये थे. खुलासा हुआ है कि इन जालों को लगातार बढ़ाकर देशभर में दहशत फैलाने की योजना थी. मोहम्मद जोहेब से पूछताछ में सामने आई इस चौंकाने वाली जानकारी के बाद हर तरफ हड़कंप मच गया है और पूरे देश की सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट हो गई है.

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X