- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
Iran Air Strike On Pakistan: ईरान ने आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के पाकिस्तान के में स्थित ठिकानों पर मंगलवार को रॉकेट के जरिए हमले किए हैं. वहीं सूत्रों ने दावा किया है कि इस हमले में दो नाबालिग बच्चों की मौत हो गई है साथ ही एक किशोरी के अलावा दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं हैं. ईरान की सरकारी न्यूज एजेंसी IRNA ने दावा करते हुए कहा कि हमले के लिए मिसाइल और ड्रोन का इस्तेमाल किया है. वहीं पाकिस्तान ने इस हमले की बात को स्वीकार नहीं किया. बता दें कि जैश अल-अदल सुन्नी एक आतंकवादी समूह है जो लगातार पाकिस्तान से अपनी गतिविधियों को अंजाम देता रहता है.
ईरान की अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने दिया हमले को अंजाम
ईरानी मीडिया के मुताबिक ईरान की अर्धसैनिक रिवोल्यूशनरी गार्ड ने इस हमले को अंजाम दिया है. वहीं इस हमले को लेकर पाकिस्तान ने कहा कि ये हमला पाकिस्तान की संप्रभुता का उल्लंघन करता है. इस तरह के मामले कतई बर्दाश्त नहीं किये जाएगें. इसके परिणाम घातक हो सकते हैं.
पाकिस्तान ने हमले पर किया कड़ा विरोध
हालांकि पाकिस्तान ने इस हमले को लेकर कड़ा विरोध जताया है. जिसमें पाकिस्तान ने ईरान के विदेश मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी के सामने हुए हमले की बात रखी. जिसके चलते ईरानी विदेश मंत्रालय ने राजनयिकों को तलब किया है.
आतंकी संगठन जैश अल-अदल ने की हमले की पुष्टि
बता दें कि इस हमले की पुष्टि आतंकी संगठन जैश अल-अदल ने की है. जिसमें संगठन ने कहना है कि ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से हमला किया है. ईरान ने बलूचिस्तान के पहाड़ों में जैश अल-अदल संगठन के घरों को निशाना बनाया. जिसमें पाकिस्तान के अंदर घुसकर एयरस्ट्राइक कर मिसाइलों और ड्रोन के जरिए वारदात को अंजाम दिया गया.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.