- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Israel Hamas War : इजरायल-हमास के बीच करीब 41 दिनों से जंग चल रही है, जिसमें अभी तक 12000 से ज्यादा लोगों की मौत का मामला सामने आया है. और 15 हजार से अधिक लोग घायल हैं. हमास को जड़ से खत्म करने के लिए इजरायली सेना ताबड़तोड़ हमले कर रही है. आसमान से गोले बरसाने के साथ जमीनी हमला भी किया जा रहा है. इजरायली सेना के ऑपरेशन को लेकर दुनिया भर में विरोध किया जा रहा है.
भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने किये सवाल
जिस पर भारत के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता से जब अस्पताल पर हमले को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि केवल एक विशेष स्थान व सुविधा की बात नहीं कर सकते. गाजा पट्टी में फंसे लोगों को मानवीय सहायता प्रदान करने पर भी जोर दिया है. जिसमें भारत ने कहा है कि किसी भी कीमत पर नागरिकों की हत्या नही की जानी चाहिए.
क्या है अस्पताल अल-शिफा का मामला
दरअसल इजरायली बलों ने गाजा के सबसे बड़े अस्पताल अल-शिफा में छापेमारी की. जिसके बाद भारत ने हमास द्वारा 7 अक्टूबर को किए गए आतंकवादी हमलों की निंदा करते हुऐ इजरायल को अपनी रक्षा करने के अधिकार का समर्थन किया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने अपनी बात को रखते हुऐ कहा, “भारत ने हमेशा नागरिक हताहतों से बचने, कानून का पालन करने और संघर्ष में फंसे लोगों को मानवीय राहत देने की बात की है.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: भारत- ऑस्ट्रेलियाई फाइनल मैच देखने जाएंगे पीएम मोदी, ऑस्ट्रेलियाई पीएम को भी भेजा गया न्योता
भारत भेज रहा है मदद
इस जंग के चलते भारत ने गाजा के लोगों के लिए 38 टन मानवीय राहत सामान भेजने की तैयारी शुरु कि है. भारत ने 7 अक्टूबर के “भयानक आतंकवादी हमले” की निंदा करते हुऐ आतंकवाद के खिलाफ जोर दे रहा है. फ़िलिस्तीनी अधिकारियों ने बताया कि अल-शिफ़ा अस्पताल में 650 मरीज़ हैं, जिनमें बच्चे भी शामिल हैं. उन्होंने कहा है कि जनरेटर चलाने के लिए ईंधन की कमी के वजह से 40 मरीजों की मौत हो गई है.
12000 लोगों की हो चुकी है मौत
इजरायल की जवाबी कार्रवाई में अब तक 11000 से ज्यादा लोगों की मौत का आंक़डा सामने आया है. सुत्रों के मुताबिक मरने वालों में 4400 बच्चे हैं. जिसमें करीब 30000 लोग घायल भी हुए हैं. इजरायल की ओर से लगातार गाजा में कार्रवाई कि जा रही है. इसके चलते हजारों हमास के आतंकियों का सफाया भी किया जा चुका है.
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने क्या कहा
इजरायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने इस युद्ध को अंजाम तक ले जाने की ठान ली है. उनका कहना है, जब तक हमास को पूरी तरह से निस्तो नाबूद नहीं करेंगे हम चैन की सास नही लेंगे. वही दुसरी ओर बागची का कहना, “हमने, बड़े मुद्दे पर, स्थिति को कम करने के प्रयासों और सहायता प्रदान करने पर बात की है.