- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Congress Commitee: साल 2024 में होंने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है. पार्टी ने 2024 के चुनाव के लिए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है. जिसके अंदर सलमान खुर्शीद, मुकुल वासनिक, अशोक गहलोत, भूपेश बघेल और मोहन प्रकाश सदस्य रहेंगे. साथ ही मुकुल वासनिक इस समिति के संयोजक रहेंगे. इंडिया की बैठक से पहले कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एक बड़ा फैसला लिया है. इस फैसले को काफी अहम माना जा रहा है.
क्या है भूपेश बघेल और अशोक गहलोत की भूमिका
कांग्रेस की इस राष्ट्रीय गठबंधन समिति में भूपेश बघेल की भूमिका अहम है. क्योंकि उन्हें ऐसे वक्त में समिति में जोड़ा गया है जब राजस्थान में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा है. जिसके बाद अब भूपेश बघेल और अशोक गहलोत का योगदान राष्ट्रीय स्तर पर देखा जानें लगा है.
बैठक में हो सकती है सीट शेयरिंग पर चर्चा
दरअसल विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर काफी वक्त से चर्चा में है. लेकिन इस पर अभी तक कोई भी सहमति नहीं बन पाई है. जिसको लेकर कांग्रेस ने सीट शेयरिंग पर बातचीत करने के लिए कमेटी गठित की है. वहीं मुकुल वासनिक को इस कमेटी का संयोजक चुना गया है. गठबंधन इंडिया की बैठक से पहले कांग्रेस ने इस समिति को तैयार किया है. हालांकि इस बैठक को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि आज की इस बैठक में सीट शेयरिंग पर बात आगे बढ़ सकती है.
कांग्रेस ने 2024 के आम चुनाव के लिए 5 सदस्यीय राष्ट्रीय गठबंधन समिति का गठन किया है।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 19, 2023
मुकुल वासनिक उस समिति के संयोजक होंगे जिसमें वरिष्ठ नेता अशोक गहलोत, भूपेश बघेल, सलमान खुर्शीद और मोहन प्रकाश सदस्य होंगे। pic.twitter.com/INk1y615xq
जानें क्यों की जा रही है ये बैठक
बता दें कि विपक्षी गठबंधन इंडिया में सीट शेयरिंग को लेकर काफी समस्या आ रही हैं. दरअसल कांग्रेस के लिए दिल्ली, पंजाब में आम आदमी पार्टी, बंगाल में टीएमसी और यूपी में सपा के साथ सीट शेयरिंग पर बातचीत अभी तक भी हो पाई है जिसको लेकर इस बैठक का गठन किया गया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट