- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
World Cup 2023, IND vs SL: Siya Ram: भारत और श्रीलंका (World Cup 2023, IND vs SL) के कल मुम्बई के वानखेड़े स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 का 33वां मैच खेला गया है. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने श्रीलंका के सामने 359 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के लिए ओपनर शुभमन गिल ने 92 रन और विराट कोहली ने 88 रनों की शानदार आतिशी पारी खेली. इसके बाद श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदो पर 82 रन की शानदार खेलकर पारी को अंतिम टच दिया. जिसकी मदद से भारतीय टीम ने लंकाई टीम के लिए चुनौतीपूर्ण 359 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया. लंकाई टीम की ओर से दिलशान मदुशंका ने 5 विकेट झटके, और वह सबसे सफल गेंदबाज रहे.
भारतीय गेंदबाजो के सामने श्रीलंका के बल्लेबाजो का निकला दम
359 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम की बल्लेबाजी बेहद फिसड्डी साबित हुई. श्रीलंका की तरफ से गेंदबाज रजिथा ने सर्वाधिक 14 रन बनाए. जबकि एंजेलो मैथ्यूज और महीश तीक्षणा ने 12-12 रनों की पारी खेली. जबकि श्रीलंका के 5 बल्लेबाज बिना खाता खोले पेवेलियन लौट गए. श्रीलंका की टीम गेंदबाजी में कहर बरपाते हुए मोहम्मद शमी के सामने ढेर हो गयी. शमी ने 5 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद सिराज ने 3 विकेट झटके. इस विश्व कप में दूसरी बार 5 विकेट लेने वाले मोहम्मद शमी को ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार मिला.
ये भी पढ़े : Delhi Pollution: दिल्ली की हवा हुई फिर खराब , AQI पैरामीटर फेल, सरकार ने उठाया बड़ा कदम
कोहली, श्रेयस, गिल के बल्ले ने बरपाया कहर
भारत को कप्तान रोहित शर्मा के रूप में शुरूआती झटका लगा. लेकिन इसके बाद मैदान पर उतरे विराट कोहली ने 88, शुभमन गिल ने 92 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलकर श्रीलंका के गेंदबाजो का जमकर कुटाई की. और इसके बाद रही सही कसर श्रेयस अय्यर ने 56 गेंदों में ताबड़तोड़ 82 रनों की पारी खेलकर Srilanka को खेल से एकदम पीछे ढकेल दिया .भारतीय टीम की बल्लेबाजी ने आज फिर से दुनिया के सामने अपना लोहा मनवाया.