- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
World Cup 2023 Final Rohit Sharma: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप जीतने का सपना चुर होने के बाद भारतीय टीम के कई खिलाड़ी बहुत नजर आए, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा मैदान से जाते वक्त दुखी नजर आ रहे थे. वही विराट भी हार का गम नहीं छुपा सके. और मोहम्मद सिराज को जसप्रीत बुमराह ने संभाला. हार के बाद रोहित शर्मा ने कहा कि फाइनल मुकाबले में हमारी बल्लेबाजी अच्छी नहीं रही, इसके चलते रिजल्ट हमारे पक्ष में नहीं आया है. लेकिन हमें अपनी पूरी टीम पर गर्व है.
कप्तान पैट कमिंस ने क्या कहा?
हालांकि मैच जितने का खिताब हासिल करने के बाद ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस ने कहा कि, हमने आखिरी मुकाबले के लिए अपने बेस्ट बल्लेबाज बचाकर रखे थे. हमारे कुछ खिलाड़ीयों ने बड़े मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. मैच से पहले हमने सोचा था कि यहां लक्ष्य का पीछा करना थोड़ा मुश्किल हो सकता है, क्योंकि पिच काफी धीमी थी, स्पिन करने में मुश्किलों का सामना करना पड रहा था. हमने बस सही लेंथ पर गेंदबाजी की. जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट से हराकर खिताब अपने नाम कर लिया. जबकि ये पहली बार नही है इससे पहले ये दोनों टीमें विश्व कप के फाइनल मैच में भीड़ चुकी है. लेकिन दूसरी बार भी कंगारू टीम ने मैच को अपने नाम किया. आपको बता दें इससे पहले 2003 के वर्ल्ड कप के फाइनल में दोनों टीमों की भिड़ंत हुई थी, उस मुकाबले में भी ऑस्ट्रेलिया ने जीत दर्ज की थी.
ये भी पढ़ें- World Cup 2023 Final: चैंपियन बना ऑस्ट्रेलिया, हेड और लाबुशेन ने तोड़ा करोड़ों भारतीयों का सपना
मैच के बाद रोहित शर्मा ने क्या कहा?
वही रोहित शर्मा ने कहा कि, ‘नतीजा हमारे पक्ष में नहीं रहा लेकिन मुझे अपनी पूरी टीम पर गर्व है. हम 20-30 रन से पीछे रह गए. शुरुआत में 3 विकेट लेने के बाद जो भी संभव हो सका, वो हमने किया लेकिन ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन मैच को दूर ले गए. हालांकि हम पिच का बहाना कर सकते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि हमने एक अच्छा स्कोर बोर्ड बनाने वाली बल्लेबाजी की ही नही. जिसकी वजह से ये मैच हमारे हाथ से निकल गया.