- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
तेलंगना की राजधानी से एक हैरान कर देने वाली खबर साने आई है. दरअसल शादी से से अपनी स्माइल को आकर्षक बनाने के लिए एक दुल्हें ने सर्जरी करवाई जिसके चलते उस शख्स की मौत हो गई. बता दें कि उसकी पहचान 28 साल के लक्ष्मी नारायण विंजाम के तौर पर की गई है. वहीं इस मामले में शख्स के पिता ने आरोप लगाया है कि सर्जरी के दौरान एनेस्थीसिया के ओवरडोज के कारण उनके बेटे की मौत हो गई है.
इस पूरे मामले पर मृतक लक्ष्मी नारायण के पिता रामुलु विंजाम ने बताया कि सर्जरी के दौरान उनका बेटा बेहोश हो गया था, जिसके बाद घबराए हुए स्टाफ ने उन्हें फोन कर क्लीनिक में बुलाया. वहां बेटा अचेत पड़ा हुआ था, जिसके बाद उसे जुबली हिल्स के अपोलो अस्पताल में ले जाया गया. यहां जांच के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. पिता ने बताया कि लक्ष्मी नारायण को पास के एक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. वहीं अब इस पूरे मामले पर मृतक के पिता ने हैदराबाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.
पुलिस भी इस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मृतक लक्ष्मी नारायण विंजाम की हाल ही में एक हफ्ते पहले सगाई हुई थी. इसके साथ ही मार्च में उसकी शादी होने वाली थी. शख्स ने स्माइल बढ़ाने वाले ऑपरेशन के बारे में घर में किसी को नहीं बताया था. फिलहाल पुलिस ने उस क्लीनिक के खिलाफ जांच शुरू कर दी है.
'स्माइल डिजाइनिंग' सर्जरी खतरनाक
आज के दौर में 'स्माइल डिजाइनिंग' सर्जरी का ट्रेंड काफी ज्यादा देखने को मिल रहा है. इस सर्जरी को लोग अपनी मुस्कान को और ज्यादा आकर्षक बनाने के लिए करवाते हैं. बता दें कि इस सर्जरी के जरिए दांतों की सफाई भी की जाती है. ढीले और पीले दांतों को ठीक करने के लिए भी लोग इस सर्जरी को करवाते हैं. इसमें लोगो को काफी दर्द भी होता है, जिसकी वजह से डॉक्टर एनेस्थीसिया का भी इस्तेमाल करते है.