Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
गला खराब होने से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपचार

गला खराब होने से हैं परेशान तो आजमाएं ये घरेलू उपचार

19 Sep 2024

सर्दियों में अक्सर सर्दी जुकाम जैसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। इस दौरान गले में खराश और खांसी जुकाम की समस्या होना भी आम है। सर्दियों का मौसम आते ही अलग-अलग तरह की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें घेरने लगती हैं। गले में दर्द होना एक तरह से पहला संकेत होता है कि सर्दी का असर आप पर होने लगा है। असल में गले के पिछले हिस्से में होने वाले संक्रमण के कारण ऐसा होता है जिसके लक्षणों में गले में खुजली, दर्द और सूजन भी शामिल है। ऐसे में ना कुछ खाया जाता है और ना ही पीते हुए बनता है। वहीं, ठंडी चीजों के आस-पास भटकने की भी हिम्मत नहीं होती है। अगर आपको भी गले में खराश हो, तो आप दवाई लेने के बजाय, इन घरेलू नुस्खे को भी आजमा सकते हैं। हम आपको कुछ घरेलू नुस्खों के बारे में बता रहे हैं...

 

यह भी पढ़ें - Cold Water vs Hot Water : ठंड में गर्म पानी से नहाना फायदेमंद है या हानिकारक? जानिए


चाय कैसे फायदेमंद है?

ऐसा माना जाता है कि चाय पीने से अच्छे स्वास्थ्य को बढ़ावा मिलता है। अधिकतर चाय में एंटीऑक्सिडेंट होते है, जो शरीर को सर्दी और वायरस जैसी कई तरह की बीमारियों से लड़ने में मदद करते हैं। वे सिर्फ इम्युन सिस्टम बूस्ट नहीं करते, बल्कि एंटी-इंफ्लेमेटरी इफेक्ट होने के कारण हील करने में भी मदद करते है। ऐसे कई घरेलू उपाय हैं जो खराब गला ठीक करने में मददगार हो सकते हैं, लेकिन यहां कुछ ऐसी चाय का जिक्र किया जा रहा है जो गले की खराश को दूर करने में तेजी से असर दिखाती हैं। आइए जानें आप गले की खराश के लिए कौन से चीजों का इस्तेमाल किया जा सकता है।


दालचीनी की चाय

दालचीनी की चाय का सेवन सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह कई गंभीर बीमारियों के जोखिम को कम करने और उन्हें दूर रखने में बहुत फायदेमंद है। दालचीनी कई जरूरी पोषक तत्वों का बेहतरीन स्रोत है। यह मैग्नीशियम, आयरन, फास्फोरस, कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, कैल्शियम, मैंगनीज, कॉपर, जिंक, नियासिन, थायमिन और लाइकोपीन जैसे शरीर के लिए पोषक तत्वों का एक बेहतरीन स्रोत है। यह अपने एंटीबैक्टीरियल गुणों के लिए जाना जाता है। जो गले के इन्फेक्शन और सर्दी से लड़ने में मदद करता है। क्योंकि यह बहुत सारे एंटीऑक्सिडेंट से भरा होता है, इसलिए यह इसे सूजन ठीक करने के लिए एक प्रभावी सहयोगी बनाता है।

हल्दी की चाय

ल्दी वाला दूध तो आपने कई बार सुना होगा, लेकिन आज हम आपको हल्दी की चाय के फायदों के बारे में बताएंगे। हल्दी औषधीय गुणों का भंडार है। ये सेहत के लिए बहुत फायदेमंद मानी जाती है। हल्दी में मौजूद एंटी ऑक्सीडेंट्स, एंटी वायरल और एंटी बैक्टीरियल गुण कई बीमारियों को शरीर से दूर करते हैं। हल्दी की चाय सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती है। हल्दी की चाय (Turmeric Tea) में एंटी-सेप्टिक और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों के साथ कई एंटी-ऑक्सीडेंट्स भी पाए जाते हैं। इस चाय को बनाने के लिए पानी में कच्ची हल्दी या हल्दी का टुकड़ा डालकर पका लें। इस चाय में थोड़ा नींबू का रस भी डाला जा सकता है।

लेमन टी

अधिकतर लोग दूध वाली चाय (Milk Tea) पीना पसंद करते हैं। लेकिन नींबू की चाय को पीने के अपने फायदे और विशेषताएं हैं। आपको बता दें कि नींबू की चाय बहुत जल्दी बनती है और आमतौर पर नींबू हर घर में आसानी से उपलब्ध होता है। नींबू की चाय बनाना बहुत आसान है। नींबू की चाय सर्दी-जुकाम में राहत देती है। यह चाय ठंड और फ्लू के लक्षणों को कम करती है. बेहतर परिणाम के लिए, आप चाय में अदरक डाल सकते हैं। इसके अलावा, यह गले में दर्द व गले में खराश में आराम देती है।

 

 

TNP न्यूज़ से निवेदिता राय की रिपोर्ट.

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X