- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अभिनेता आमिर खान इस समय अपनी फिल्मों की वजह से नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी की वजह से सुर्खियों में हैं. आमिर खान ने अपनी पहली पत्नी रीना दत्त को तलाक देने के बाद प्रोड्यूसर किरण राव से शादी की. किरण ने कई फिल्में प्रोड्यूस की हैं. किरण और आमिर की शादी की बात करें तो आमिर और किरण की शादी 2005 में हुई थी. शादी के बाद किरण ने 2011 में एक बेटे को जन्म दिया. लेकिन इनका रिश्ता ज्यादा समय तक नहीं चल सका. आख़िरकार दोनों ने अलग होने का फैसला कर लिया. किरण और आमिर ने 2022 में एक-दूसरे को तलाक दे दिया.
हालांकि आमिर खान का उनकी दोनों पत्नियों से तलाक हो चुका है, लेकिन आमिर के दोनों परिवार एक परिवार की तरह एक साथ रहते हैं. इतना ही नहीं, आमिर के दोनों परिवार एक ही हाउसिंग सोसाइटी में रहते हैं. हाल ही में एक इंटरव्यू में किरण ने आमिर और उनके पहले परिवार के रिश्ते को लेकर बड़ा बयान दिया है.
किरण राव ने कहा, 'तलाक का मतलब यह नहीं है कि परिवार अलग हो जाएगा. ऐरा की शादी में मेरे परिवार के सभी लोग मौजूद थे. ये एक ऐसी चीज़ है. जिसके बारे में हम हमेशा सोचते रहते हैं. 'पूरा खान परिवार एक है.' 'हम हर सोमवार को एक साथ मिलते हैं. हम खूब बातें करते हैं. सब लोग एक साथ बैठते हैं. समय बिताता है आमिर की पहली पत्नी रीना दत्ता के साथ मेरे अच्छे रिश्ते हैं. ऐरा और जुनैद से भी मेरे अच्छे रिश्ते हैं. हम सभी एक ही हाउसिंग सोसायटी में रहते हैं..'
तलाक का मतलब यह नहीं है कि आपका रिश्ता खत्म हो गया है. मेरी सास, ननंद, रीना, हम साथ रहते हैं. आमिर से मेरा तलाक हो गया है लेकिन परिवार अलग नहीं हुआ है. इस वक्त हर तरफ सिर्फ और सिर्फ किरण राव के बयान की ही चर्चा हो रही है. आमिर खान अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहते हैं. एक्टर का फैन बेस भी बहुत बड़ा है. आमिर खान के वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं. हाल ही में आमिर की बेटी आइरा की शादी बड़े ही धूमधाम से हुई.