- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
अयोध्या में रामलला के विराजमान होने के बाद आज नए मंदिर में पहली होली मनाई गई. इस बार प्रतिमा को आकर्षक फूलों से सजाया गया है. माथे पर गुलाल लगाए रामलला की पोशाक भी बेहद आकर्षक है. इस मौके पर अयोध्यावासी और श्रद्धालु पहली बार रामजी के साथ होली खेलकर बेहद खुश नजर आए. इस अवसर पर मुख्य पुजारी सतेंद्रदास ने कहा कि इतने वर्षों के संघर्ष के बाद आज यह शुभ घड़ी आयी है.
रामलला का पुष्प श्रृंगार
रामलला को फूलों से सजाया गया है. रामलला के दरबार में पुजारियों ने रामलला पर पुष्प वर्षा की और उनकी मूर्तियों के साथ होली खेली. उन्हें अबीर गुलाल अर्पित किया गया. आज श्रद्धालुओं की संख्या भी काफी थी. इस समय अयोध्या की प्रजा भी बहुत प्रसन्न थी. अयोध्या में हर्षोल्लास के साथ होली मनाई गई. उन्होंने कहा कि यह शुभ घड़ी बहुत दिनों बाद आई है. यह संभव नहीं होता अगर रमल पहले तंबू में होता. ये बहुत ही शुभ मौका है, हमने कोर्ट में खूब होली खेली. ऐसा भक्तों ने कहा है. आपको टैबू प्रायोजित लिंक के माध्यम से पसंद आ सकता है.
495 साल बाद किसी भव्य महल में मनाई गई होली
495 साल बाद रामलला ने भव्य महल में खेली होली. इस समय देशभर से लोग मंदिर पहुंचे. अयोध्या में होली के समय सबसे पहले मठ मंदिरों में मौजूद भगवान को अबीर गुलाल चढ़ाकर होली खेलने की इजाजत मांगी जाती थी. इसके बाद पूरी अयोध्या रंग उत्सव की खुशी में डूब गई. एक पुजारी ने बताया कि आज रामलला को 56 प्रकार के व्यंजनों का भोग लगाया गया. पुजारियों ने रामलला के लिए होली गीत भी गाए. राम जन्मभूमि परिसर में रामलला के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु होली गीतों पर नाचते नजर आए. साथ ही पूरे रामनगर में होली मनाई गई.