- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
चरखारी(महोबा) कस्बा के हिस्ट्रीशीटर लियाकत अली ने अपने भतीजों व साथियों के साथ मिलकर विधुत सब स्टेशन पर हमला बोलकर कार्यलय में तैनात विधुत कर्मचारियों को पीटा एसडीओ ने दी तहरीर मामला सोशल मीडिया पर वायरल।
33केवी विधुत सब स्टेशन पर रविवार को कस्बा चरखारी के रावबाग निवासी लियाकत अली ने अपने भतीजों व साथियों के साथ पहुंचे और लिकायत अली का भाई ग्राम बम्हौरी बेलदारन में आटा चक्की उपभोग का विधुत कनेक्शन लिए हुए जिसका 68हजार रूपए बकाया होने व एक अबैध कटिया डाले हुए था जिसका चैकिंग अभियान में विधुत कनेक्शन काटने वाले कर्मचारियों से लिकायत का एक भतीजा अभद्रता करते हुए धमकाने लगा और एक कर्मचारी को पीटना शुरू कर दिया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में
वहीं आफिस में घूसकर उसके भतीजे विधुत लाईन मैन पर झटककर गाली गलौज करने लगें यह देखकर कार्यलय में मौजूद अन्य कर्मचारी दबंगों को वहां से खदेड़ दिया।
वहीं एसडीओ विधुत भोले नाथ ने कोतवाली चरखारी में तहरीर दी व कार्यवाही की मांग की।
महोबा जनपद के सभी कोतवाली व थाना क्षेत्रों के पुलिस अधीक्षक महोबा पलाश बंसल ने सख़्त निर्देश दिए हैं कि हिस्ट्रीशीटर पर कड़ी निगरानी रखें लेकिन कस्बा में आरोपितों द्वारा कस्बा में दबदबा कायम रखने के उद्देश्य से आये दिन मारपीट की घटनाएं की जा रही हैं।
कोतवाली प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने कहा कि हिस्ट्रीशीटर लियाकत अली के विरुद्ध गैंग चार्ज के तहत कार्यवाही की जायेगी।
विधुत विभाग की घटना चरखारी कस्बा में चर्चा बनी हुई है।