Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
“हिंदू धर्म महज एक धोखा है, कुछ लोगों कर रहे है धर्म का धंधा,” अगर मै बोलता हूं तो लोगों की भावनाएं आहत होती है - स्वामी प्रसाद मौर्या

“हिंदू धर्म महज एक धोखा है, कुछ लोगों कर रहे है धर्म का धंधा,” अगर मै बोलता हूं तो लोगों की भावनाएं आहत होती है - स्वामी प्रसाद मौर्या

18 Sep 2024

Swami Prasad Maurya: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या ने हिंदू धर्म को लेकर एक विवादित बयान दिया है. एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि “जब पीएम मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितन गडकरी हिंदू धर्म को लेकर अकसर कहते नजर आते है कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है, जब लोगों की भावनाएं आहत नहीं होती हैं लेकिन अगर ये बात मै बोल देता हूं तो लोग फौरन आहत हो जाते हैं.” मौर्या ने कहा कि हिंदू धर्म सिर्फ एक धोखा है और कुछ लोग इस धर्म का धंधा कर रहे हैं.   

1995 में सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि हिंदू नाम का कोई धर्म नहीं है - मौर्या

एक सभा को संबोधित करते हुए स्वामी प्रसाद मौर्या ने कहा कि “हिंदू धर्म महज एक धोखा है. जब 1995 में सुप्रीम कोर्ट मे साफ बोला था कि हिंदू नाम का ऐसा कोई भी धर्म नहीं है, यह जीवन को बिताने की एक शैली है. उन्होंने कहा कि RSS प्रमुख मोहन भागवत लगातार दो बार कह चुके हैं कि हिंदू नाम का ऐसा कोई धर्म है ही नहीं बल्कि यह सिर्फ जीवन की कला है. अगर आपको मालूम हो कि पीएम मोदी ये कहते हुए देखे गए हैं कि हिंदू नाम से कोई धर्म नहीं है. जिसके बाद उन्होंने कहा कि जब भी ये लोग धर्म को लेकर इस तरह की टिप्पणी करते है जब लोगों की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचती, लेकिन यही बात अगर स्वामी प्रसाद मौर्य बोल दे तो पूरे देश में भूचाल आ जाता है.”

विवादित बयानों के बीच मौर्या

बता दें कि ये पहली बार नहीं जब मौर्या ने सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया है. इससे पहले भी कई बार देखा गया है कि मौर्या ने सनातन धर्म पर अक्सर विवादित टिप्पणियाँ की हैं. हालांकि इन विवादित बयान को लेकर उनकी जमकर आलोचना भी की जाती है. रामचरितमानस की प्रतियां जलाए जानें वाले मामले को लेकर भी कोर्ट स्वामी प्रसाद मौर्या को फटकार लगा चुका है. लेकिन बावजूद इसके मौर्या ने बीती दिवाली के समय भी विवादित दिया था.  

यह भी पढ़ें- Atal bihari vajpayee: “जितना हंसना है हंस लो वो दिन दूर नहीं जब पूरा देश आप पर हंसेगा, पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी ने की थी 28 साल पहले ये भविष्यवाणी

लक्ष्मीजी के हाथों को लेकर दिया था विवादित बयान

मालूम हो कि बीती दिवाली पर स्वामी प्रसाद मौर्या ने लक्ष्मीजी को लेकर कहा था कि आज तक ऐसा कभी देखने को मिला नहीं हैं कि कोई बच्चा इस धरती पर ऐसा पैदा नहीं हुआ है जिसके दो से ज्यादा हाथ हों  फिर ये लक्ष्मीजी कैसे इतने सारे हाथों के साथ पैदा हुई थीं. बस उनका इतना कहना था कि स्वामी प्रसाद मौर्या के इस बयान को लेकर जमकर विरोध किया गया था. अब ऐसे में फिर एक बार मौर्या ने विवादित बयान दिया है. जो इस वक्त सुर्खियों बना हुआ है.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X