- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
लोकतांत्रिक राष्ट्र निर्माण अभियान की राष्ट्रीय केंद्र कार्यकारिणी के सदस्य एवम भारत जोड़ो अभियान की राष्ट्र परिषद के मेंबर पीसी विश्वकर्मा ने हिमाचल सरकार से वित्तीय संयम बरतने की सलाह दी है।
विश्वकर्मा ने कहा प्रदेश जबकि आर्थिक संकट से जूझ रहा है कर्मचारियों पेंशनरों को वेतन पेंशन और महंगाई भत्ते जारी करने में मुश्किल हो रही है और एरियर के वित्तीय पहाड़ खड़े है ऐसे में फिजूल खर्ची बिलकुल नहीं की जानी चाहिए।
कर्मचारी और अधिकारी कुछ सीखने के नाम पर विदेशी टूर बनाते है और जनता के खजाने से करोड़ों रुपए खर्च करके आ जाते है लेकिन प्रदेश की जनता को कोई लाभ नहीं होता एक तरह से यह मौज मस्ती ही है और मजदूर किसान का मेहनत से पैदा चंदे या टैक्स का पूरा दुरुपयोग है,और ऐसे दौरों पर अक्सर सिफारशी अधिकारी और कर्मचारी ही जाते है।
पीसी विश्वकर्मा ने प्रदेश के कृषि ब पशुपालन मंत्री चंद्र कुमार की तारीफ भी की और उनके कदम का समर्थन किया कृषि अधिकारी गण जो पहले विदेशी दौरों या प्रशिक्षण से सीख लेकर आएं है उसकी प्रेजेंटेशन दें और जनता को बताएं की उनके शिक्षण से किसानों और पशुपालकों को कितना लाभ हुआ ।
विश्वकर्मा ने कहा कि कृषि मंत्री अगले दौरों पर रोक लगाकर प्रदेश हित और किसान हित में यह रोक लगाई है जिसका प्रदेश की जनता स्वागत कर रही है।
विश्वकर्मा ने मुख्यमंत्री से भी आग्रह किया है की इस मामले में सुपरसीड न करते हुए मंत्री की पीठ थपथपाई जाए और अपवाद छोड़ कर प्रत्येक विभाग इस तरह के कट लगा कर अवांछनीय खर्ची को रोकें