- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
देश में वाहनों की चोरी का मामला काफी ज्यादा बढ़ गया है. जिसके तहत ACKO ने अब वाहन चोरी की घटनाओं पर आधारित 'थेफ्ट एंड द सिटी 2024' का अपना रिपोर्ट जारी किया है. जिसमें ये बताया गया है कि 2022 और 2023 के बीच भारत में वाहन चोरी की घटनाओं में 2.5 गुना वृद्धि हुई है. इसके साथ ही इस रिपोर्ट में कई तरह के खुलासे भी किए गए है. वहीं ये भी बताया गया है कि किस कार पर चोरो को सबसे ज्यादा नजर है. इन बातों को आपके लिए जानना बेहद जरूरी है.
इन शहरों में हुई सबसे ज्यादा चोरी
इस जारी रिपोर्ट में ये पता चला है कि सबसे अधिक गाड़ियों की चोरी दिल्ली में होती है. इसके बाद चेन्नई और बेंगलुरु में भी वाहन चोरी की घटनाओं में तगड़ा इजाफा देखा गया है, जो कि चेन्नई में 2022 में 5% से बढ़कर 2023 में 10.5% और बेंगलुरु में 2022 में 9% से बढ़कर 2023 में 10.2% हो गई. इस बीच, हैदराबाद, मुंबई और कोलकाता जैसी सिटी देश में सबसे कम वाहन चोरी वाले शहरों के रूप में उभरी हैं. इस दौरान भारत में कारों की तुलना में 9.5 गुना अधिक बाइकें चोरी हुईं हैं.
वहीं मीडिया रिपोर्ट की मानें तो देश की राजधानी में हर 14 मिनट पर एक वाहन की चोरी होती है. साथ ही 2023 में औसतन हर दिन वाहन चोरी के 105 मामले दर्ज किए गए हैं. दिल्ली में सबसे ज्यादा वाहनों की चोरी मंगलवार, रविवार और गुरुवार की गई है. ऐसे में अब आपको इन दिनों अधिक सर्तक रहने की जरूरत है. लेकिन अब तक ये सामने नहीं आया है कि इन दिनों वाहनों की चोरी सबसे अधिक क्यों हुई है.
ACKO के रिपोर्ट में बताया गया था कि, साल 2022 के दौरान भजनपुरा और उत्तम नगर इलाके में सबसे ज्यादा वाहन चोरी की वारदाते हुई हैं. इस रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि, दिल्ली के उत्तरी भाग के कुछ इलाके शाहदरा, पटपड़गंज और बदरपुर में भी वाहन चोरी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं. तो यदि आप इन इलाकों में विजिट करते हैं तो अपने वाहन का खासा ख्याल रखें.
इस कार पर चोरों की नज़र:
रिपोर्ट में बताया गया है कि चोरी हुई सभी कारों में से 47% मारुति सुजुकी की गाड़ियां रही हैं. ऐसा माना जाता है कि, जिन कारों की सबसे अधिक मांग होती है और परिणामस्वरूप, लंबी डिलीवरी समयसीमा होती है, उनके चोरी होने की आशंका सबसे अधिक होती है. इसलिए, भारत की सबसे लोकप्रिय हैचबैक - Maruti Wagon R और Swift दिल्ली एनसीआर में सबसे ज्यादा चोरी होने वाली कारें हैं. इनके बाद क्रमशः तीसरे, चौथे और पांचवें स्थान पर हुंडई क्रेटा, हुंडई ग्रैंड आई10 और मारुति स्विफ्ट डिजायर हैं.