- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
Haryana : कुछ महीने पहले ही हरियाणा के नूंह में भीषण साप्रदायिक हिंसा हुई थी, जिसमें कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी. जिसको लेकर नूंह में कई दिनों तक तनाव बना रहा. अब उसी नूंह में एक बार फिर सांप्रदायकि सद्भाव को बिगाड़ने की फिर से कोशिश की जा रही है. दरअसल इस बार महिलाओं पर पत्थर फेंके का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कुछ महिलाएं कुआं पूजन के लिए जा रही थी. इसी दौरान उन पर कुछ लोगों ने पथराव किया. जिसके बाद दोनों समुदायों के लोग के बीच हिसा बढ गई और तनावपूर्ण माहौल हो गया.
इलाके में भारी पुलिस फोर्स तैनात
घटना के बाद इसकी जानकारी पुलिस प्रशासन को दी गई. जिसके बाद इलाके में भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है. पुलिस का कहना है इस घटना में तीन महिलाएं घायल हुई हैं, जिन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल में भरती कराया गया है.
यह भी पढ़ें: Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में मुठभेड़, 5 आतंकियों को कर दिया ढेर
महिलाओं पर हुआ पथराव
हालांकि इस घटना कि अभी तक किसी ने भी शिकायत नहीं की है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि उन्हें अभी तक कोई शिकायत नहीं कि गई है. लेकिन कानून के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें ये घटना रात करीब 8 बजकर 20 मिनट पर एक मस्जिद के पास हुई. जिस वक्त महिलाओं का एक समूह ‘कुआं पूजन’ के लिए रवाना हो रहा था. तभी उनपर अचानक से पत्थर फेंके गए जिसमें इस घटना में 3 महिलाएं घायल हो गईं.