- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
सोशल मीडिया और ओटीटी वह प्लेटफॉर्म है जहां आप घर बैठे जो चाहें देख सकते हैं. लेकिन इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल करने वालों की संख्या भी कम नहीं है. ऐसी कई वेबसाइट, ओटीटी प्लेटफॉर्म और ऐप्स हैं, जो लोगों को अश्लील कंटेंट उपलब्ध कराते हैं. इस मामले में सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बड़ा कदम उठाया है. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कार्रवाई करते हुए 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट और 10 ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है.
इतना ही नहीं 57 सोशल मीडिया हैंडल्स को भी ब्लॉक कर दिया गया है. भारत सरकार के मुताबिक इन सभी साइट्स और ओटीटी प्लेटफॉर्म्स ने आईटी एक्ट का ही उल्लंघन किया है. इसके अलावा ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भारतीय दंड संहिता का भी उल्लंघन किया जा रहा है. पिछले कई सालों से ओटीटी प्लेटफॉर्म और वेबसाइट महिलाओं की छवि को खराब करने का काम कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने 12 मार्च 2024 को इसकी घोषणा की.
कितने मिलियन उपयोगकर्ता?
जिन हैंडल्स को ब्लॉक और बैन किया गया, उनमें किसी पर एक करोड़ और किसी पर 15 लाख यूजर थे. भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने कानूनी विशेषज्ञों और विशेषज्ञ समिति से चर्चा के बाद यह निर्णय लिया है. एएनआई ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक लिस्ट भी शेयर की है.शेयर की गई लिस्ट में उन सभी ओटीटी प्लेटफॉर्म, ऐप्स, वेबसाइट्स के नाम हैं. भारत सरकार के प्रसारण मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित एवं अवरुद्ध. सरकार के मुताबिक अश्लील सामग्री युवाओं पर बुरा असर डालती है.