- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
यूपी से एक अनोखा मामला सामने आया है. दरअसल के कानपुर रहने वाले मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद को लोग गोल्डन बाबा के नाम से जानते है. मनोजानंद हमेशा अपने अनोखे अंदाज को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर से उनके ये अनोखा अंदाज देखने को मिला है. सोमवार को गोल्डेन बाबा ने एक अनोखा सकंल्प लिया है. जिसके बाद उनकी चर्चा चारों ओर हो रही है.
मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद ने ये प्रण लिया है कि जब तक सीएम योगी पीएम नहीं बन जाते तब तक वो अपने साढ़े 4 किलो चांदी के जूते नहीं पहनेंगे. वो नंगे पैर ही रहेंगे. इनके इस सकंल्प के बाद ये सोशल मीडिया पर खूब सुर्खिया बटोर रहे हैं. बता दें कि गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद सोशल मीडिया पर हमेशा अपने वीडियो और सोने के जेवरात को लेकर भी चर्चा में रहते हैं.
गोल्डन बाबा मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद के जूतों का वजन तकरीबन साढ़े 4 किलो है, लेकिन संकल्प लेने के बाद उन्होंने अपने जूतों को उतारकर रख दिए है. आपको बता दें कि मनोज सिंह उर्फ मनोजानंद को नाम गोल्डन बाबा चांदी के सोने के जेवरात पहनने के कारण ही पड़ा है. वे अपने पूरे शरीर पर सोना ही लगाए घूमते हैं. ले में सोने की कई चेन, कवच, कानों में कुंडल, कर्ण फूल, सोने की करधनी, कंगन, कड़े, सभी उंगलियों में अंगूठी के साथ-साथ रिवॉल्वर की बट भी सोने की रखते हैं. साथ ही ये अपने साथ एक ड्डू गोपाल की सोने की मूर्ति भी रखते हैं. अपने इस अनोखे सकंल्प के लिए उन्होंने कहा कि देश को हिंदू राष्ट्र बनाने में सीएम योगी ही कारगर हो सकते हैं. इसलिए उनका पीएम बनना चाहिए.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.