- 34ºc, Sunny
- Thu, 26th Dec, 2024
अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा मे सोमवार को नगर पालिका परिषद मे क्लीन टॉयलेट कैंपेन 2024 स्वच्छ शौचालय हमारी जिम्मेदारी के अंतर्गत नगर के कन्या पाठशाला के बच्चों द्वारा मौहल्ला कटरा के निकट सार्वजनिक शौचालय दीवार पर पेंटिंग कर सभी को स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल ने नगरवासियों से अपील करते हुए कहा कि नगर मे आपकी सुविधा के लिए बनाए गए सार्वजनिक सामुदायिक शौचालय को स्वच्छ रखने के लिए नगर पालिका परिषद का सहयोग करें। व निकाय द्वारा की जाने वाली प्रचार प्रसार गतिविधियों में भागीदारी दें। इस मौके पर उमेश कुमार, आरती शर्मा, महेंद्र कुमार, सभासद राजू बादशाह, सभासद अफजाल अहमद, सतीश, राजेंद्र कुमार, अनवार आदि मौजूद रहे।