- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
चिली के पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा का एक हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में निधन हो गया. जिसके चलते चिली में शोक का माहौल बना हुआ है. जानकारी के मुताबिक पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा हेलीकॉप्टर से दक्षिणी चिली के लॉस रियोस क्षेत्र तरफ जा रहे है ठीक उसी समय हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया. जिसमें उनका निधन हो गया. बता दें कि पूर्व राष्ट्रपति सेबेस्टियन पिनेरा एक अरबपति टाइकून भी थे. वह 74 वर्ष के थे. उनकी मृत्यु लागो रैंको में हुई.
दुर्घटना में 3 लोग बचे
चिली के आंतरिक मंत्री कैरोलिना तोहा ने बताया कि इस हेलीकॉप्टर में चार यात्री सवार थे, जिनमें से तीन लोग हुई टक्कर में बच गए है और अभी फिलहाल खतरे से बाहर हैं. मीडिया की मानें तो जब ये घटना हुई तो आसपास के क्षेत्र में काफी तेज बारिश थी. हालांकि इसकी जानकारी अभी सामने नहीं आई है कि दुर्घटना में मौसम का योगदान था या नहीं.
राजकीय नेता का अंतिम संस्कार कराया जाएगा
जब ये हादसा हुए तो इसके बाद चिली की नौसेना ने तुरंत ही घटनास्थल पर पहुंचकर पिनेरा का शव बरामद किया. बता दें कि सेबेस्टियन पिनेरा अपने इस 74 साल के सफर में 2010 से 2014 के बीच और उसके बाद 2018-2022 तक चिली के राष्ट्रपति रहे थे. पिनेरा ने चिली और संयुक्त राज्य अमेरिका में हार्वर्ड विश्वविद्यालय से अध्ययन किया था. सुत्रों के मुताबिक का राजकीय नेता का अंतिम संस्कार कराया जाएगा. वही चिली के मौजूदा राष्ट्रपति गेब्रियल बोरिक ने तीन दिनों के राष्ट्रीय शोक का आदेश दिया है, लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिली है कि यह कब शुरू किया जाएगा.
यह भी पढ़ें: PAK में आम चुनाव से पहले आतंकी हमला, पुलिस स्टेशन में घुसकर बरसाईं गोलियां
देश में चल रहा है आग की संकट का मामला
दरअसल पूरा देश पहले से ही जंगल की आग के मामले में राष्ट्रीय शोक में डूबा है. जो बेहद खौफनात माना जा रहा है. इतना ही नहीं इस मामले में अभी तक करीब 120 से अधिक लोगों की मौत का मामला सामने आ चुका है. वहीं अब आंतरिक मंत्री तोहा ने इस घटना को लेकर एक बयान देते हुए कहा कि “चिली की सरकार इस त्रासदी पर अपना आघात व्यक्त करती है और पूर्व राष्ट्रपति के परिवार के साथ सभी चिलीवासियों के लिए एकजुटता प्रदर्शित करती है.”
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.