- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण स्टारर फिल्म फाइटर को लेकर लीगल नोटिस भेजा गया है. दरअसल इस फिल्म के किसिंग सीन को लेकर इसे लीगल नोटिस दिया गया है. वहीं आरोप है कि इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के गरिमा को ठेस पहुंचाया गया है. फिल्म का किसिंग सीन वायुसेना की वर्दी में लिया गया है. ये नोटिस सिद्धार्थ आंनद समेत मेकर्स को ये नोटिस दिया गया है.
सिद्धार्थ आंनद के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लीगल नोटिस असम के एयरफोर्स ऑफिसर सौम्य दीप दास ने भेजा है. उनका कहना है कि इस फिल्म ने एयरफोर्स की छवी को धूमिल करने वला करार दिया है और उसके सम्मान को भी ठेस पहुंचाने वाला बताया है. बता दे कि जिस सीन को लेकर विवाद खड़ा हुआ है. उस सीन में ऋतिक रोशन और दीपिका पादुकोण ने लीप लॉक किया है वो भी एयरफोर्स के यूनिफॉर्म में. इसके साथ ही उनका कहना है कि ये यूनिफॉर्म एक कपड़ा नहीं है बल्कि ये हमारी ड्यूटी, निस्वार्थ सेवा और नेशलन सिक्योरिटी को लेकर हमारी प्रति अटूट प्रतिबद्धता का पावरफुल प्रतीक है.
फिल्म फाइटर को जो नोटिस भेजा गया है उसमें लिखा है. ''फिल्म में एयरफोर्स ऑफिसर्स को ऐसी गतिविधियां करते दिखाना उन हजारों एयरफोर्स ऑफिसर्स के बलिदान और समर्पण को कम करता है जिन्होंने देश की सुरक्षा के लिए अपना जीवन दांव पर लगा दिया है. इससे जनता को ये मैसेज जाता है कि इंडियन एयरफोर्स ऑफिसर अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नहीं हैं और अपनी पर्सनल लाइफ की व्यस्तताओं को लेकर ज्यादा चिंतित हैं.''
वहीं उनकी मांग है कि इस फिल्म से इस सीन को तत्काल प्रभाव से हटाया जाए. हलांकि इस मामले में अब मेकर्स ने ये आश्वासन दिया है कि आगे भविष्य में कभी भी एयरफोर्स की इमेज को गलत तरीके से पेश नहीं किया जाएगा.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.