Breaking news
यूक्रेन पर रूस ने गिराई खतरनाक ICBM मिसाइलें | वक्फ पर बनी JPC की आज आखिरी बैठक, सदस्यों को सुझाव जमा कराने को कहा गया | UP उपचुनाव: मुस्लिमों को रोका गया..सपा की मांग-3 सीटों (मीरापुर, कुंदरकी और सीसामऊ )पर फिर हो चुनाव--राम गोपाल यादव हम यूपी में भी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को करेंगे टैक्स फ्री, बोले सीएम योगी | अडानी मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने केंद्र पर साधा निशाना, बोलीं- आपको बेची महंगी बिजली | 2.5 करोड़ निवेशकों को आज हुआ नुकसान, अडानी मामले पर बोले संबित पात्रा | राहुल का स्ट्रक्चर भारत के बाजार पर आघात: संबित पात्रा | अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
किसानों का मार्च आज, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के इन रास्तों पर जाने से बचें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

किसानों का मार्च आज, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर के इन रास्तों पर जाने से बचें, पुलिस ने जारी की एडवाइजरी

18 Sep 2024

एक बार फिर से देश में किसान अपनी मांगों को लेकर मार्च करने वाले है. इस दौरान किसान आज दोपहर 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर इक्ट्ठे होने वाले हैं. जिसके बाद वे दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. साथ ही एक एडवाजरी भी जारी की है.

इस एडवाजरी में कहा गया है कि गुरुवार को सुबह नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दिल्ली में किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा ने डायवर्जन और ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मचाारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए गए हैंं. बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन हेल्पलाइन नं०-9971009001 जारी किया गया है, जिसके जरिए होने वाली समस्याओं के बारे में बता सकते हैं. किसानों के इस विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.

इन जगहों पर लग सकता है जाम

किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि 8 फरवरी, 2024 सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है. जिसके मद्देनजर आप अपनी यात्रा को टाल सकते है. किसानों के दिल्ली कूच करने के चलते एक्सप्रेस वे और दिल्ली आने वाले रास्तों पर ट्रैफिक जाम की भारी समस्या देखने को मिल सकती है. वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले में कमिश्नरेट की ओर से गुरुवार को धारा-144 लागू भी लागू कर दी गई है.

 TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट. 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X