- 34ºc, Sunny
- Thu, 21st Nov, 2024
एक बार फिर से देश में किसान अपनी मांगों को लेकर मार्च करने वाले है. इस दौरान किसान आज दोपहर 12 बजे नोएडा के महामाया फ्लाईओवर पर इक्ट्ठे होने वाले हैं. जिसके बाद वे दिल्ली के लिए कूच करेंगे. किसानों के इस मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कमर कस ली है. साथ ही एक एडवाजरी भी जारी की है.
इस एडवाजरी में कहा गया है कि गुरुवार को सुबह नोएडा-गाजियाबाद से दिल्ली आने-जाने के रास्तों पर लोगो को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. वहीं दिल्ली में किसानों के धरना प्रदर्शन को देखते हुए डीसीपी ट्रैफिक नोएडा ने डायवर्जन और ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण किया है. साथ ही ट्रैफिक पुलिस के कर्मचाारियों को आवश्यक दिशा–निर्देश भी दिए गए हैंं. बता दें कि नोएडा ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए हेल्पलाइन हेल्पलाइन नं०-9971009001 जारी किया गया है, जिसके जरिए होने वाली समस्याओं के बारे में बता सकते हैं. किसानों के इस विरोध मार्च को देखते हुए दिल्ली-नोएडा के बॉर्डर पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजामात किए गए हैं.
इन जगहों पर लग सकता है जाम
किसानों के मार्च को देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने कहा है कि 8 फरवरी, 2024 सोनिया विहार, डीएनडी, चिल्ला, गाजीपुर, सभापुर, अप्सरा और लोनी बॉर्डर से जुड़े मार्गों पर भारी ट्रैफिक हो सकता है. जिसके मद्देनजर आप अपनी यात्रा को टाल सकते है. किसानों के दिल्ली कूच करने के चलते एक्सप्रेस वे और दिल्ली आने वाले रास्तों पर ट्रैफिक जाम की भारी समस्या देखने को मिल सकती है. वहीं गौतम बुद्ध नगर जिले में कमिश्नरेट की ओर से गुरुवार को धारा-144 लागू भी लागू कर दी गई है.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.