Breaking news
अडानी पर कार्रवाई नहीं कर रही सरकार: राहुल गांधी | अडानी को बचाया जा रहा है: राहुल गांधी | AAP की PAC बैठक शुरू, दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर होगी चर्चा | UP पुलिस भर्ती परिक्षा का रिजल्ट घोषित | 'यह देश हित की बात है, संसद में उठाएंगे मुद्दा', गौतम अडानी पर आरोप को लेकर बोलीं प्रियंका चतुर्वेदी | 'मुख्यमंत्री तो कांग्रेस से ही बनेगा', महाराष्ट्र में रिजल्ट से पहले बोले नाना पटोले | डिजिटल अरेस्ट और साइबर फ्रॉड पर गृह मंत्रालय का एक्शन, 17 हजार व्हाट्सएप अकाउंट ब्लॉक | दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए AAP आज जारी कर सकती है उम्मीदवारों की पहली लिस्ट | मणिपुर पहुंचीं CAPF की 8 और कंपनियां, संवेदनशील और सीमांत क्षेत्रों में होगी तैनाती | शेयर बाजार में हाहाकार, अडानी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट | PM मोदी आज गुयाना संसद के एक विशेष सत्र को करेंगे संबोधित | दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने बीकानेर हाउस को अटैच करने का दिया आदेश | कर्नाटक सरकार न सरकारी अस्पतालों में बढ़ाए मेडिकल सर्विस चार्ज | पटना: मिठाई की दुकान में फटा LPG सिलेंडर, एक की मौत | स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट से जल्द शुरू होंगी इंटरनेशनल फ्लाइट्स, सिंगापुर और दुबई के लिए मिलेंगी सीधी फ्लाइट | NIA ने आतंकी साजिश और घुसपैठ मामले में जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में की छापेमारी दिल्ली में आज सुबह सात बजे 379 दर्ज हुआ AQI | दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में गंभीर है प्रदूषण, वजीरपुर में 436 पहुंचा AQI | महाकुंभ 2025: प्रयागराज में IRCTC ने शुरू की टेंट सिटी बसाने का तैयारियां | अलीगढ़: सवारियों से भरी बस और ट्रक में टक्कर, 5 की मौत, 15 घायल | शराब घोटाला मामले पर राउज एवेन्यू कोर्ट में आज होगी सुनवाई | हवाई हमलों के खतरों के बीच अमेरिका ने कीव में बंद किया अपना दूतावास |
किसानों कर रहे दिल्ली में कूच, प्रशासन कर रहा मोर्चेबंदी, राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान

किसानों कर रहे दिल्ली में कूच, प्रशासन कर रहा मोर्चेबंदी, राकेश टिकैत ने किया बड़ा ऐलान

18 Sep 2024

Farmer Protest Update Rakesh Tikait BKU: किसान मजदूर संघर्ष के चलते पंजाब के हजारों किसान हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर इकठ्ठा हो चुके हैं. ये यहां से दिल्ली पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं. लेकिन हरियाणा पुलिस लगातार इस किसानों को रोकने में लगी है. इस मोर्चेबंदी देखते हुए उनकी एक नहीं चल रही है. पुलिस किसानों को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़ रही है तो वहीं आंदोलन कारी किसान भी पत्थरबाजी कर रहे हैं. हालांकि इसको देखते हुए दिल्ली से जुड़े सभी बॉर्डरों को सील कर दिया गया है. वहीं किसानों के अड़ियल रवैये के देखते हुए इस बीच करीब दो बार केंद्रीय मंत्रियों ने किसानों से मुलाकात कर बातचीत की लेकिन MSP की गारंटी कानून के साथ अपनी मांगों पर अड़े रहे जिसके चलते बातचीत का भी कोई नतीजा नहीं निकल पाया है.

हालांकि 2020 में हुए गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आंदोलन का पूरा मोर्चा संभालने वाले राकेश टिकैत फिलहाल आंदोलन से गायब हैं. टिकैत इस बार के आंदोलन में हिस्सेदार नहीं हैं. बता दें कि राकेश टिकैत बीकेयू (BHARTIYA KISAN UNION) के राष्ट्रीय प्रवक्ता हैं.और 16 फरवरी को किसान संयुक्त मोर्चा पूरे देश में अपना प्रदर्शन करती नजर आएगी. वहीं इसके बाद आगे क्या एक्शन लेते हैं. इसको लेकर अभी भी कोई खबर सामने नहीं आई है.

टिकैत का बड़ा ऐलान 16 को पूरे देश में चक्का जाम

सोशल मीडिया के जरिए राकेश टिकैत ने केंद्र पर बड़ा हमला बोला है. जिसमें उन्होंने आने वाली 16 तारीक को पूरे देश में चक्का जाम का संदेश दिया है. उन्होंने कहा कि आंदोलन से डरी एमपी सरकार ने प्रदेश अध्यक्ष को जेल भेज दिया है. उन्होंने नेताओं की रिहाई की मांग की है.

यह भी पढ़ें-यूपी के राज्यसभा चुनाव में हो सकता है बड़ा खेला, कौन मारेगा बाजी

जानें क्या हैं किसानों की दो प्रमुख मांगें

तो वहीं इधर पंजाब में किसानों ने ऐलान करते हुए कहा है कि चाहें उन पर गोली चले या लाठी, वह अपना प्रदर्शन इसी तरह जारी रखेंगे. वह अपना शांतिपूर्ण प्रदर्शन करेंगे किसी से नहीं टकराएंगे. हालांकि किसान इस प्रदर्शन के जरिए दो प्रमुख मांग कर रहे हैं. जिसमें पहली मांग एमएसपी की कानूनी गारंटी मिले साथ ही दूसरी मांग ये है कि सरकार बिना शर्त के किसानों का कर्ज माफ करे.

TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट 

 

Follow Us

menu icon home Home menu icon Video Video menu icon Live Live menu icon Category Category
X
X
X
X